बुलन्दशहर/26 अक्टूबर:
जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम बननौरा में एक युवती के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता याकूब पुत्र मकबूल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता के पिता के अनुसार, गांव के ही दिलखुश उर्फ कालू पुत्र आस मौहम्मद के घर दानिश उर्फ लियाकत नामक व्यक्ति का आना-जाना रहता था। दिलखुश का भी प्रार्थी के घर आना-जाना था। इसी बीच, उसने प्रार्थी की पुत्री निशा की मुलाकात दानिश से यह कहकर कराई कि वह बहुत पैसे वाला है, उसका अपना शोरूम है और वह परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार देगा।
विश्वास में लेकर दानिश का घर में आना-जाना बढ़ गया। आरोप है कि सितंबर 2023 की रात, जब निशा के माता-पिता अपने छोटे बेटे इशु को इलाज के लिए बाहर गए थे, तभी दानिश ‘कार्ड देने’ के बहाने घर आया। उसने निशा को नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली।
कुछ दिन बाद दानिश ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और फिर वह क्लिप सोशल मीडिया पर फैला दी। इस मामले में थाना नरसैना में मुकदमा संख्या 349/2024 दर्ज किया गया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी पक्ष के लोग धमकी देने से नहीं रुके। निशा के पिता ने बताया कि दिलखुश और उसकी भाभी परवीन ने निशा को धमकाया कि अगर उसने बयान में उनका नाम लिया, तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। डर के कारण निशा ने शुरुआती बयान में उनका नाम नहीं लिया।
बाद में जब बयान पूरे हो गए, तो आरोपियों ने समझौते के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर फैसला नहीं किया गया, तो “अबकी बार वीडियो पूरी दुनिया देखेगी।”
पीड़िता का आरोप है कि दिलखुश ने अश्लील वीडियो दिखाकर और वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ बलात्कार किया।
परिवार का कहना है कि थाना नरसैना पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जबकि आरोपी खुलेआम धमकियाँ दे रहे हैं। पीड़ित परिवार को लगातार मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है और समाज में बदनामी के चलते वे बेहद परेशान हैं।
पीड़िता के पिता याकूब ने मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय महिला आयोग और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर से मांग की है कि आरोपियों दिलखुश उर्फ कालू, दानिश उर्फ लियाकत, परवीन, आमना व जस मौहम्मद के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
याकूब ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि परवीन नामक की औरत जो दिलखुश की भाभी है उसने मेरी बेटी निशा को जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ गलत काम करवाया और याकूब ने बताया कि यह अपराधी लोग हैं और इस किस्म के लोग मेरा पीछे लगे है मेरी रेकी करवाते हैं और भविष्य में मुझे या मेरे परिवार को कुछ नुकसान पहुंचता है तो इसके जिम्मेवारी यही लोग होंगे। और याकूब ने इंसाफ की गुहार लगाई है।




