बबीना (झांसी)। बबीना का एकमात्र कारगिल पार्क, जो छावनी परिषद के अधीन आता है, लंबे समय से उपेक्षा का शिकार बना हुआ था। अब पार्क का कायाकल्प कर उसे फिर से जीवंत बना दिया गया है। हाल ही में छावनी परिषद के अधिशाषी अधिकारी अभिषेक बिंद ने चार्ज संभालने के बाद पार्क के सुंदरीकरण को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया और कम समय में ही पार्क की तस्वीर बदल दी।
कारगिल पार्क में रंगीन लाइटें, म्यूजिक बॉक्स, और सीसीटीवी कैमरे लगाकर इसे आधुनिक रूप दिया गया है। साथ ही व्यायाम के लिए लगी मशीनों की मरम्मत, साफ-सफाई और रंग-पुताई का कार्य भी कराया गया है। पार्क परिसर, शौचालयों और आस-पास के क्षेत्र में नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
पार्क के मुख्य द्वार पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जो लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बन गया है। पार्क के खुलने और बंद होने का समय भी तय कर दिया गया है। साथ ही ड्यूटी पर तैनात गार्डों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि पार्क में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि न होने पाए।
इन प्रयासों के बाद कारगिल पार्क में इन दिनों रौनक लौट आई है। सुबह-शाम टहलने वालों, बच्चों और महिलाओं की उपस्थिति पार्क को जीवंत बना रही है।
नगर के गणमान्य नागरिकों, महिलाओं और बच्चों ने छावनी परिषद के अधिशाषी अधिकारी अभिषेक बिंद के प्रयासों की सराहना करते हुए नगर के एकमात्र पार्क के रख-रखाव और उत्कृष्ट सुविधाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।
बबीना से फैजान कुरैशी की रिपोर्ट




