जोधपुर। लूणी विधानसभा क्षेत्र की केरू पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जोलियाली इन दिनों सड़क समस्या से जूझ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां की प्रमुख सड़कों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि आवागमन मुश्किल हो गया है।
जोलियाली सरपंच दाखू पांचाराम बैनिवाल ने बताया कि उन्होंने कई बार सरकार व प्रशासन को सड़कों की मरम्मत को लेकर अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, जोलियाली से जनादेसर जाने वाली सड़क पूरी तरह से शातिग्रस्त हो चुकी है, वहीं जोलियाली से बम्बोर और जोलियाली से 20 मील की ओर जाने वाली सड़कों की स्थिति भी बेहद खराब है।
स्थानीय युवाओं ने सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट और वीडियो शेयर कर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की, मगर अब तक किसी स्तर पर सुधार नहीं हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में इन सड़कों पर चलना तक मुश्किल हो जाता है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। अब लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत करवाई जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
E khabar se reporting
Reporter surendra




