आष्टा । आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर का जन्मोत्सव आज धूमधाम से मनाया गया । आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों,जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों,कार्यकर्ताओ ने गोकुलधाम पहुंचकर आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर का क्या स्वागत सम्माम किया । आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में मप्र दिव्यांगजनों के संगठन के सदस्य भी पहुचे उनका स्वागत स्वीकार करने विधायक गोपालसिंह इंजीनियर मंच से उतर कर दिव्यांगों के पास पहुंचे ओर स्वागत स्वीकार किया । आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर का जन्मोत्सव आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं में उत्साह उमंग के साथ विधायक का जन्मोत्सव मनाया । आज प्रातः 8:00 बजे विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर अपने जन्मोत्सव पर दिन की शुरुआत सर्वप्रथम मालवीय समाज के राधाकृष्ण मन्दिर, जगदीशवर धाम मंदिर,गणेश मंदिर,शंकर मंदिर पहुंचे । मन्दिर पहुच कर विधायक ने राधा कृष्ण जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया । विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने आज अपने दिन की शुरूआत भगवान के विभिन्न मंदिरों राधा कृष्ण मंदिर मालवीय समाज श्री गणेश मंदिर श्री शंकर मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन पूजन पाठ एवं अभिषेक किया शंकर मंदिर में महिला मोर्चा द्वारा महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया । जिसमें विधायक गोपाल सिंह शामिल हुए । शंकर मन्दिर में भगवान भोलेनाथ जी का अभिषेक किया । अभिषेक के पश्चात विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने आष्टा विधानसभा क्षेत्र की जीवनदायिनी माँ पार्वती नदी के घाट पर पहुंचकर मां पार्वती जी का पूजन कर उन्हें चुनरी अर्पित कर आष्टा विधानसभा क्षेत्र ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश में सुख शांति समृद्धि की कामना की । पार्वती मैय्या की पूजन के बाद विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर श्री विद्यासागर को संवर्धन केंद्र हकीमाबाद गौशाला पहुंचे जहां पर श्री दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष आनंद जैन के नेतृत्व में विधायक जी का स्वागत और सम्मान किया गया यहां पर विधायक जी ने अपने जन्मोत्सव पर गौ माता का पूजन कर उन्हें गो ग्रास गुण व अन्य सामग्री खिलाकर उनका भी आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती की मांग पर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने गौशाला में गर्मी के दौरान उत्पन्न होने वाले जल संकट से निपटने के लिए एक पानी का टैंकर देने की भी घोषणा की । यहां के बाद विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर का बायपास चौराहा, चौपाटी ,अलीपुर, जनपद चौराहा , रेस्ट हाउस चौराहा, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, सिविल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति, बस स्टैंड पर होटल व्यापारी संघ, मुकाती की बावड़ी पर ,पार्षद लता मुकाती की ओर से, कॉलोनी चौराहे पर पार्षद रवि शर्मा के नेतृत्व में,वार्ड 15 के पार्षद तेजसिंह राठौर द्वारा स्वागत,मालवीय समाज द्वारा,बलवीर ठाकुर,प्रदीप धाड़ीवाल द्वारा,मेवाडा खाद भंडार द्वारा,अलीपुर भाजपा कार्यकर्ताओं,गैलेक्सी रेसीडेंसी, पांचाल समाज, आयोजित स्वागत सम्मान किया गया । आज जन्मोत्सव पर शिवालय हॉस्पिटल की ओर से भी विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा स्वागत और सम्मान किया गया । विधायक के जन्मोत्सव पर आज पूरा नगर बधाई के फ्लैक्स, होर्डिंग्स, से सजाया गया था । नगर में स्वागत और सम्मान के पश्चात विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर मित्र मंडली द्वारा जन्मोत्सव कार्यक्रम का गोकुलधाम गार्डन में आयोजन किया गया । यहां पर प्रात 12:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक जन्मोत्सव का कार्यक्रम चला । जिसमें आष्टा विधानसभा क्षेत्र ही नहीं वरन आसपास के जिलों से भी सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि पहुंचे और उन्होंने विधायक जी का स्वागत सम्मान किया । आज सीहोर से महामंडलेश्वर जी अजय पुरोहित जी भी आज विधायक जी को आशीर्वाद देने आष्टा पहुचे ।
आज जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा, पूर्व जिला अध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी, रवि मालवीय, सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर,देवास जिला भाजपा अध्यक्ष रायसिंग सेंधव, धाम सरकार ,देवन खेड़ी घड़ी धाम के बाबा साहब, कबीरपंथी समाज के समाज बंधु सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मंडलों ने गोकुलधाम पहुंचकर विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर का स्वागत सम्मान कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया ।
विधायक कार्यालय
आष्टा




