टीकमगढ़ से झांसी आ रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर 10 फीट नीचे खेत में गिरी
बबीना। थाना क्षेत्र के भेल चौकी अंतर्गत सोमवार दोपहर करीब 2 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। टीकमगढ़ से झांसी आ रही एक प्राइवेट बस भेल हाईवे पर स्थित एक ढाबे के पास तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर लगभग 10 फीट नीचे खेत में जा गिरी। हादसे में बस में सवार 30 से अधिक यात्री घायल हो गए।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे व भेल चौकी प्रभारी संजय पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए 108 एम्बुलेंस व प्राइवेट वाहनों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज झांसी एवं आसपास के सीएचसी बबीना भेजा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस सड़क से फिसलकर खेत में जा गिरी।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी प्रीति सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अरीबा नोमान व थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
सीएचसी बबीना में कई घायलों का इलाज जारी है। इनमें संगीता (मोहनगढ़), रतिराम (टीकमगढ़) — गंभीर रूप से घायल होकर झांसी रेफर किए गए हैं, जबकि सुखवती (टीकमगढ़), अरविंद (मोहनगढ़), भुवानीदास (मोहनगढ़), मुकेश (मोहनगढ़), दीपक व मोहनलाल (टीकमगढ़) का उपचार सीएचसी बबीना में चल रहा है।
बबीना से मोहित साहू के साथ फैजान कुरैशी की रिपोर्ट




