दीपक सिंह बोले — “पत्रकारिता समाज सेवा का सर्वोच्च माध्यम है”
बबीना। नेशनल पत्रकार एसोसिएशन के बुंदेलखंड प्रभारी दीपक सिंह का जन्मदिन नगर में बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नगर के प्रतिष्ठित डॉ. विजय साहू के क्लीनिक पर हुई, जहां दीपक सिंह का तिलक लगाकर, माल्यार्पण व केक काटकर स्वागत किया गया।
इसके बाद बबीना हाइवे स्थित नेशनल पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय पर भी जन्मदिन समारोह आयोजित हुआ। मंडल महामंत्री मनीष यादव रिंकू के नेतृत्व में दीपक सिंह का माल्यार्पण व केक काटकर स्वागत किया गया।
अंत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व नगर के व्यापारियों ने उनके निवास पर पहुंचकर माल्यार्पण एवं मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
दीपक सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“पत्रकारिता समाज की सच्ची सेवा है, और इस क्षेत्र में स्नेह व सहयोग ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।”
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री हनी साहू,पत्रकार दीपक अहिरवार दीपू प्रकाश साहू, एडवोकेट महेन्द्र रायकवार, विनोद कुशवाहा, एडवोकेट शेखर अहिरवार, पत्रकार विनोद पंडा, शैलेश सोनू शिवहरे, नासिर हुसैन,शेख मुख्तार भोलू कुरैशी, विवेक विलगैया,मोहित साहू, अमित सेन, फैजान कुरैशी,विनय वाल्मीकि सहित नगर के गणमान्य नागरिक व पत्रकार साथी उपस्थित रहे।




