औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को राजनीतिक हलचल तब तेज हो गई जब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विक्रम नारायण सिंह की अगुवाई में गोपाल नारायण सिंह के कार्यालय पर एक विशेष बैठक बुलाई गई।
इस बैठक में पूर्व विधायक सुरेश मेहता ने राष्ट्रीय जनता दल को अलविदा कहते हुए औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
सुरेश मेहता ने कहा कि अब औरंगाबाद जिला में भारतीय जनता पार्टी 6 में से 6 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि जनता विकास चाहती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के उज्जवल भविष्य की उम्मीद जग चुकी है।
बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने सुरेश मेहता के स्वागत में जोरदार नारे लगाए। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि उनके आने से पार्टी और अधिक मजबूत होगी और जनता का भरोसा औरंगाबाद में पूरी तरह भाजपा के पक्ष में दिखाई दे रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस कदम से जिले का राजनीतिक समीकरण बदल सकता है और विपक्षी दलों के लिए यह एक बड़ा झटका है।
रिपोर्ट – शशि सिंह, औरंगाबाद (बिहार)




