Friday, November 14, 2025
13 C
London

बाल सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन

“बच्चों को गलत दृष्टि से घूरना भी है लैंगिक अपराध” – कलेक्टर संबित मिश्रा

बीजापुर, 8 नवम्बर 2025।
कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशन एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री कांता मसराम के मार्गदर्शन में जिलेभर में बाल सुरक्षा पखवाड़ा के तहत बाल संरक्षण के विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को लैंगिक अपराधों, नशे, बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों से सुरक्षित रखना तथा बाल अधिकारों के प्रति समाज और अभिभावकों की भूमिका को सशक्त बनाना है।
जिले के सभी वार्डों में सघन जागरूकता अभियान

विकासखंड भैरमगढ़ के सभी वार्डों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,
एक युद्ध नशे के विरुद्ध – पोषण भी पढ़ाई भी,
बाल विवाह मुक्त बीजापुर जैसे विषयों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
अभियान के दौरान स्कूलों, आश्रमों, कॉलेजों, पंचायत प्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों को बच्चों की सुरक्षा से जुड़े विभिन्न कानूनों एवं अधिनियमों की जानकारी दी जा रही है।
लैंगिक अपराधों के प्रति सख्त प्रावधान
अधिकारियों ने बताया कि पॉक्सो अधिनियम (POCSO Act) के तहत बच्चों को किसी भी प्रकार से गलत दृष्टि से घूरना, पीछा करना, रास्ता रोकना या अनुचित तरीके से छूना लैंगिक अपराध की श्रेणी में आता है।
इसी प्रकार, किशोर न्याय अधिनियम में यह प्रावधान है कि यदि कोई व्यक्ति किसी बच्चे को नशा कराता है या नशे का सामान बेचता है, तो उसे 1 लाख रुपये जुर्माना एवं 2 वर्ष की सजा हो सकती है।
गोपनीयता और न्याय का संरक्षण
लैंगिक अपराध के मामलों में पीड़ित की पहचान और गोपनीयता बरती जाएगी। दोष सिद्ध होने की स्थिति में कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान है।
बाल अधिकारों की रक्षा में समाज की भागीदारी आवश्यक – कलेक्टर मिश्रा कलेक्टर संबित मिश्रा ने कहा
“बाल सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज की भी सामूहिक जिम्मेदारी है। हर अभिभावक, शिक्षक और नागरिक को बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।”

सहायता और हेल्पलाइन
जागरूकता अभियान के दौरान नागरिकों और बच्चों को निम्न हेल्पलाइनों की जानकारी दी गई चाइल्ड हेल्पलाइन : 1098
महिला हेल्पलाइन : 181
अभियान में शामिल अधिकारी एवं कार्यकर्ता
प्रचार-प्रसार कार्य में
श्रीमती शीला भारद्वाज (जिला महिला संरक्षण अधिकारी),
श्री नवीन मिश्रा (संस्थागत देखरेख संरक्षण अधिकारी),
श्री संदीप चिड़ेम, श्री राजकुमार निषाद, श्री अविनास नायक, राजेश मड़े, सतीश कुरसम, रंजीता, पुष्पा, कुशमलता (चाइल्ड हेल्पलाइन) की सक्रिय भूमिका रही।

जिला ब्यूरो पुकार बाफना बीजापुर

Hot this week

सीतामढ़ी की गुंजा कुमारी – सोशल मीडिया के माध्यम से छूना चाहती हैं नई ऊंचाइयां

सीतामढ़ी/13 नवंबर: नमस्कार दोस्तों, ई खबर में आपका स्वागत है। आज...

सहरसा की आशा पासवान – सोशल मीडिया के माध्यम से छूना चाहती हैं नई ऊंचाइयां

सहरसा/13 नवंबर: नमस्कार दोस्तों, ई खबर में आपका स्वागत है। आज...

दहेज की बलि चढ़ी बेटी — सोनी कुमारी हत्याकांड की दर्दनाक कहानी

स्थान: मधेपुरा, बिहार तारीख: 1 नवम्बर 2025 मधेपुरा जिले के अरार...

Topics

सीतामढ़ी की गुंजा कुमारी – सोशल मीडिया के माध्यम से छूना चाहती हैं नई ऊंचाइयां

सीतामढ़ी/13 नवंबर: नमस्कार दोस्तों, ई खबर में आपका स्वागत है। आज...

सहरसा की आशा पासवान – सोशल मीडिया के माध्यम से छूना चाहती हैं नई ऊंचाइयां

सहरसा/13 नवंबर: नमस्कार दोस्तों, ई खबर में आपका स्वागत है। आज...

दहेज की बलि चढ़ी बेटी — सोनी कुमारी हत्याकांड की दर्दनाक कहानी

स्थान: मधेपुरा, बिहार तारीख: 1 नवम्बर 2025 मधेपुरा जिले के अरार...

ससुरालियों पर दहेज, मारपीट व धमकियों का आरोप — पत्नी ने थाने में दी तहरीर

खैर/अलीगढ़, ग्राम जरारा निवासी सुमन (नस्तीया सुमन) ने अपने पति...

विद्यानगर क्षेत्र की रहने वाली पूजा ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए

गौतम बुद्ध नगर। विद्यानगर क्षेत्र की रहने वाली पूजा ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img