ग्राम पंचायत जोलियाली में सांसद खेल महोत्सव के तहत विविध खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के युवा, छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय खेल प्रतिभाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जोलियाली के सरपंच प्रतिनिधि पांचाराम बैनिवाल, केरू मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधि रामप्रताप फौजी, गोपीलाल बेनीवाल, ग्राम विकास अधिकारी सुभाष बेनीवाल, भूपेंद्र, वार्डपंच प्रदीप पंवार, स्कूल स्टाफ, छात्र शक्ति एवं गांव के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नेतृत्वकर्ताओं ने खेल को युवा शक्ति के विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बताया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं तथा सामाजिक एकता को भी मजबूत बनाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया और आयोजकों द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।




