Friday, November 14, 2025
13.3 C
London

“कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने विकास को रफ़्तार देने की हिदायत — शासकीय योजनाओं के शत-प्रतिशत सैचुरेशन पर जोर

साप्ताहिक समय सीमा की बैठक सम्पन्न
बीजापुर, 11 नवंबर 2025।
कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक का अध्यक्षता करते हुए जिले में संचालित शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें।

बैठक में कलेक्टर ने सबसे पहले पुनर्वास केंद्र की समीक्षा की, जहां आत्मसमर्पित युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि इन युवाओं को सभी शासकीय योजनाओं से जोड़ते हुए शत-प्रतिशत सैचुरेशन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए शिविर आयोजित कर योजनाओं की जानकारी, सब्सिडी लाभ एवं आवश्यक दस्तावेज़ जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता आदि तुरंत उपलब्ध कराए जाएं।

श्री मिश्रा ने नक्सल प्रभावित परिवारों को भी विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। नियद नेल्लानार योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए उन्होंने सैचुरेशन शिविर आयोजित करने, सर्वे कार्य और डैशबोर्ड में शत-प्रतिशत एंट्री सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही स्वीकृत अधोसंरचना कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने की बात कही।

बैठक में पोषण पुनर्वास केंद्र में गंभीर कुपोषित बच्चों के दाखिले, बैंक खाता विहीन तेंदूपत्ता संग्राहकों की पहचान, गिरदावरी सत्यापन, वनाधिकार प्राप्त खातों के फौती नामांतरण, आयुष्मान भारत शिविर, एग्रीस्टेक पंजीयन एवं उज्जवला योजना के लाभ वितरण की भी समीक्षा की गई।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने आगामी 15 नवंबर से प्रारंभ हो रही धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अवैध धान की आवक पर रोक लगाने, चेकपोस्ट ड्यूटी, नोडल अधिकारियों की नियुक्ति तथा खरीदी केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं जैसे कांटा, बांट, तौल मशीन, कम्प्यूटर एवं पर्याप्त मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता चौबे, अपर कलेक्टर श्री भूपेन्द्र कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री जागेश्वर कौशल सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी, सभी अनुभागों के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बीजापुर से पुकार बाफना

Hot this week

सीतामढ़ी की गुंजा कुमारी – सोशल मीडिया के माध्यम से छूना चाहती हैं नई ऊंचाइयां

सीतामढ़ी/13 नवंबर: नमस्कार दोस्तों, ई खबर में आपका स्वागत है। आज...

सहरसा की आशा पासवान – सोशल मीडिया के माध्यम से छूना चाहती हैं नई ऊंचाइयां

सहरसा/13 नवंबर: नमस्कार दोस्तों, ई खबर में आपका स्वागत है। आज...

दहेज की बलि चढ़ी बेटी — सोनी कुमारी हत्याकांड की दर्दनाक कहानी

स्थान: मधेपुरा, बिहार तारीख: 1 नवम्बर 2025 मधेपुरा जिले के अरार...

Topics

सीतामढ़ी की गुंजा कुमारी – सोशल मीडिया के माध्यम से छूना चाहती हैं नई ऊंचाइयां

सीतामढ़ी/13 नवंबर: नमस्कार दोस्तों, ई खबर में आपका स्वागत है। आज...

सहरसा की आशा पासवान – सोशल मीडिया के माध्यम से छूना चाहती हैं नई ऊंचाइयां

सहरसा/13 नवंबर: नमस्कार दोस्तों, ई खबर में आपका स्वागत है। आज...

दहेज की बलि चढ़ी बेटी — सोनी कुमारी हत्याकांड की दर्दनाक कहानी

स्थान: मधेपुरा, बिहार तारीख: 1 नवम्बर 2025 मधेपुरा जिले के अरार...

ससुरालियों पर दहेज, मारपीट व धमकियों का आरोप — पत्नी ने थाने में दी तहरीर

खैर/अलीगढ़, ग्राम जरारा निवासी सुमन (नस्तीया सुमन) ने अपने पति...

विद्यानगर क्षेत्र की रहने वाली पूजा ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए

गौतम बुद्ध नगर। विद्यानगर क्षेत्र की रहने वाली पूजा ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img