बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन, उत्कृष्ट खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
बीजापुर 12 नवंबर 2025/जिले में आयोजित बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का 11 नवंबर को भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्री महेश गागड़ा उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का कार्य करते हैं और युवाओं में खेल भावना एवं ऊर्जा का संचार करते हैं।
समापन समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता सोम पुजारी, कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री नम्रता चौबे, एसडीएम श्री जागेश्वर कौशल, तथा डिप्टी कलेक्टर श्री एन. पी. गवेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल विधाओं में अपना शानदार प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे जिले का नाम प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक में शामिल होंगे जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक का आयोजन 13 एवं 14 नवंबर को बीजापुर मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के खेल विभाग सहित संबंधित विभाग द्वारा संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित कर ली गई है।
ई खबर मीडिया से पुकार बाफना की रिपोर्ट




