सिवान/अकासिमूर (बिहार):
अकासिमूर गाँव की निवासी मुन्ना देवी, पति जावेद अंसारी (पिता – साहेब अंसारी) ने अपनी सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि वह पिछले कई महीनों से घरेलू हिंसा, मारपीट, गाली-गलौज और प्रताड़ना का शिकार हो रही हैं।
मुन्ना देवी ने बताया कि उनका पति रोज शराब पीकर मारपीट करता है। कभी उनका मोबाइल छीनकर भाग जाता है, तो कभी पैसे लेकर फरार हो जाता है, जिससे उनका और उनके छोटे बच्चे का जीवन मुश्किलों में घिर गया है।
उन्होंने बताया कि वह कई बार स्थानीय पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गईं, लेकिन उनकी शिकायत अभी तक दर्ज नहीं की गई। लगातार हो रही प्रताड़ना और आर्थिक तंगी के कारण मुन्ना देवी बेहद परेशान हैं।
मुन्ना देवी का कहना है कि—
“मेरी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है, मेरा एक छोटा बच्चा है जिसका पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। मेरा पति न तो खर्चा देता है और न ही ठीक से रहने देता है, उल्टा जान से मारने की धमकियाँ देता है। सरकार और प्रशासन मेरी मदद करे।”
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को मामले में तुरंत हस्तक्षेप करते हुए मुन्ना देवी की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए तथा दोषी पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।




