अलीगढ़ | ब्यूरो रिपोर्ट
थाना पिसावा के वीरेश कुमार, पिता ओमकार सिंह, ने एक बार फिर अपने पड़ोसियों पर जानलेवा हमले का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार, करीब डेढ़ वर्ष से रंजिश चली आ रही है और इसी दुश्मनी के कारण उन पर लगातार हमले किए जा रहे हैं।
पहले भी चली थी गोली, किसी तरह बच गए थे वीरेश
वीरेश कुमार का कहना है कि आरोपित नेत्रपाल और बाबू, निवासी बसेरा, ने पहले भी उन पर गोली चलाई थी जिसमें वे किसी तरह जान बचाकर निकल गए थे। मामला तब से लंबित चल रहा है।
पीड़ित के अनुसार, आरोपित पड़ोस में ही रहते हैं और अक्सर गाली-गलौज करते हुए झगड़ा पैदा करते हैं।
15 नवंबर: शाम 3 बजे हथियारों के साथ घर में घुसने की कोशिश
वीरेश ने बताया कि 15 नवंबर की शाम करीब 3 बजे आरोपित पत्थर और डंडे लेकर उनके घर की ओर दौड़े और मारपीट करने की कोशिश की। परिवार के सदस्यों के शोर मचाने पर वे वहां से चले गए।
16 नवंबर: सुबह 9:30 बजे दोबारा पहुंचे, गाली-गलौज और धमकी का आरोप
अगले ही दिन 16 नवंबर की सुबह 9:30 बजे, वही लोग दोबारा घर के पास आए और गाली-गलौज करने लगे।
वीरेश कुमार ने बताया कि उस समय उनकी पत्नी नेहा और उनकी नाबालिग बेटी भी घर में मौजूद थीं, जिनके सामने भी अभद्र भाषा का उपयोग किया गया।
“पहली बार बच गया था… अब नहीं बचेगा” — धमकी का आरोप
वीरेश का कहना है कि आरोपित खुलेआम धमकी देते हैं—
“पहली बार तो तू बच गया था, अब नहीं बचेगा… जहां देखेंगे वहीं जान से मार देंगे।”
पीड़ित का आरोप है कि रंजिश की वजह केवल इतनी है कि उनका परिवार मेहनत से जीवन यापन करता है, खुशहाल है और यह बात आरोपितों को पसंद नहीं आती।
वीरेश ने पुलिस से पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को दी गई शिकायत
घटनाओं की जानकारी थाना बिस्सर पुलिस को दी गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
—




