बीजापुर 17 नवंबर 2025/
कोटपा एक्ट 2003 के तहत तंबाकू नियंत्रण को सख्ती से लागू करने के लिए भैरमगढ़ में स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान कुल 13 दुकानों में चालानी कार्रवाई करते हुए ₹1000 का जुर्माना वसूला गया।
अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़ की डेंटल सर्जन डॉ. निकिता कश्यप, RBSK के AMO डॉ. राहुल कोसरे, डेंटल असिस्टेंट श्री मनीष ओयम, तथा भैरमगढ़ पुलिस के 2 कांस्टेबल शामिल रहे।
टीम ने बाज़ार क्षेत्र का निरीक्षण किया और दुकानदारों को तंबाकू एवं संबंधित उत्पादों की अवैध बिक्री, धूम्रपान निषेध क्षेत्र में नियम उल्लंघन तथा नाबालिगों को तंबाकू उत्पाद बेचने जैसे मामलों पर चेतावनी दी। अधिकारियों ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर अधिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग की इस संयुक्त पहल का उद्देश्य जनता को तंबाकू के दुष्प्रभावों से जागरूक करना और जनस्वास्थ्य की सुरक्षा करना है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।
बीजापुर से पुकार बाफना




