गरीब परिवार की फरियाद: “हमारा बेटा कहीं भी मिल जाए… बस हमें बता दो, हम टूट चुके हैं”
नोएडा/दिल्ली | विशेष रिपोर्ट
नोएडा सेक्टर 65 दलालपुर गाव बबीता कोलिन नंबर 16 नंबर से रहने वाले 13 वर्षीय जीवन कुमार के अचानक लापता होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 17 नवंबर 2025 की शाम लगभग 6 बजे घर से आधार कार्ड और एक पैंट-शर्ट पहनकर निकला यह मासूम अब तक लापता है।
परिवार की हालत बदहवास है—न खाने की सुध, न चैन की नींद… बस अपने बच्चे की एक झलक की उम्मीद।
“बस घर से चला गया, और फिर कभी वापस नहीं आया…”
शिकायतकर्ता और पिता सरवन महतो, निवासी जिला मधुबनी थाना बेलीपट्टी, ने बताया कि वे परिवार सहित नोएडा दलापुर बबीता कॉलोनी में किराए के घर में रहते हैं।
उन्होंने बताया—
“मेरा बेटा जीवन बिल्कुल ठीक था, दिमाग से भी स्वस्थ था। फोन भी उसके पास नहीं था। शाम को वह सिर्फ अपना आधार कार्ड और पैंट-शर्ट पहनकर बाहर निकला… और फिर नहीं लौटा।”
मकान मालिक के बेटे से कहासुनी बनी शक की वजह!
पिता सरवन का कहना है कि जिस दिन बच्चा लापता हुआ, उसी दिन घर के मालिक के बेटे ने उनसे कहा था—
“तुम हमारे घर से चले जाओ… हम तुम्हें कमरा नहीं देंगे।”
पिता का दावा है कि मकान मालिक का बेटा भी उम्र में छोटा है और बच्चों जैसी कहासुनी के चलते ही तनाव बढ़ा। उन्हें आशंका है कि इसी अनबन के बाद जीवन कहीं नाराज़ होकर निकल गया… और फिर नहीं लौटा।
मजदूर पिता और फैक्ट्री में काम करने वाली मां—दोनों बदहवास
सरवन महतो गरीब परिवार से हैं। वह दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और उनकी पत्नी कंपनी में काम करती है।
बेबस पिता ने बताया—
“हम इतना गरीब हैं कि हर जगह जाकर ढूंढ भी नहीं सकते। बच्चा कहीं मिल जाए इस उम्मीद में बस रोते रहते हैं।”
पिछले तीन दिनों से न पिता ने ढंग से खाना खाया है, न मां कुछ बोल पा रही है। घर में सिर्फ एक ही आवाज़ गूंज रही है
“हमारा जीवन कहाँ है? हमारा बच्चा हमें वापस दिला दो…”
पुलिस को शिकायत दी, लेकिन सुनवाई नहीं
परिवार ने कई बार आवेदन दिया, लेकिन आरोप है कि अब तक कोई सक्रिय खोजबीन नहीं हुई।
सरवन बताते हैं—
“हम गरीब हैं, इसलिए कोई हमारी सुनवाई नहीं कर रहा। बच्चों की तरह हमारा बेटा कहीं चला गया है, लेकिन कोई खोजने में मदद नहीं कर रहा।”
पहचान
नाम: जीवन कुमार
उम्र: 13 वर्ष
लापता तिथि: 17 नवंबर 2025
कपड़े: पैंट-शर्ट
साथ में: आधार कार्ड
मानसिक स्थिति: पूरी तरह स्वस्थ
पिता की अंतिम अपील — “मीडिया भाई मदद करो… मेरे बेटे को ढूंढ दो”
बेतहाशा रोते हुए पिता ने मीडिया से हाथ जोड़कर कहा—
“जिस किसी को भी मेरे बच्चे की कोई जानकारी मिले… हमको या पुलिस को बता दे। हम गरीब हैं, पर इंसान हैं। मेरा दिल टूट गया है… बस मेरा बेटा मिल जाए।”
संपर्क नंबर (परिवार):
📞 98757 117460
📞 87571 7460
📞 99585 0468
नोएडा, दिल्ली और आसपास के लोगों से अपील है—
13 साल का मासूम जीवन कुमार कहीं दिखाई दे तो नजदीकी थाने में सूचना दें।
एक परिवार अपने बच्चे के इंतजार में हर पल मर रहा है… आपकी एक कॉल किसी मां-बाप की दुनिया बचा सकती है।
—




