Tuesday, November 18, 2025
6 C
London

स्वर्गीय सरमन पहलवान की स्मृति में 18वां विराट दंगल सम्पन्न

फराज हुसैन बने बुंदेलखंड केसरी, सत्येंद्र बने बुंदेलखंड कुमार

बबीना। स्वर्गीय सरमन पहलवान की स्मृति में आयोजित 18वां विराट दंगल न्यू दशहरा ग्राउंड में उत्साह और उमंग के बीच सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख पंजाब सिंह यादव उपस्थित रहे। वहीं नेशनल पत्रकार एसोसिएशन बुंदेलखंड प्रभारी दीपक सिंह,मंडल अध्यक्ष भाजपा शिखा साहू एवं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष पलविंदर सिंह नंदा भी विशेष अतिथि रहे।

प्रदेश के कई जिलों से आए नामी पहलवानों ने दमदार दांव-पेच दिखाकर अखाड़े में रोमांच भर दिया। दंगल के सफल आयोजन में सुरेश फौजी, हंसराज अहिरवार, दयानंद अहिरवार और धर्मवीर अहिरवार का उल्लेखनीय योगदान रहा।

मुख्य अतिथि पंजाब सिंह यादव ने कहा कि सरमन पहलवान की स्मृति में आयोजित यह दंगल क्षेत्र की पारंपरिक खेल संस्कृति को मजबूती देता है। उन्होंने आयोजन कराने वाले ग्राम प्रधान दीनदयाल पहलवान की सराहना करते हुए युवाओं को खेल से जुड़ने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में अतिथियों, पूर्व पहलवानों और गणमान्य नागरिकों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। मंच पर डॉ जय साहू,हाजी मुन्ना खां, शौकत खान, सुबराती पहलवान, शहीद पहलवान, शैलेंद्र यादव कल्ला पहलवान, डॉ. बाबूलाल नामदेव, हरि साहू, कवि सुशील जैन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दंगल का आंखों देखा हाल मेहरबान यादव ने सुनाया जिसने दर्शकों को लगातार बांधे रखा। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण 30 हजार रुपये की विशेष कुश्ती ग्वालियर के फराज हुसैन और बल्लू के बीच लड़ी गई, जिसमें फराज हुसैन विजयी रहे और ‘बुंदेलखंड केसरी’ बने।

इसके अलावा सत्येंद्र ने ‘बुंदेलखंड कुमार’ का खिताब जीता। कई अन्य पहलवानों ने भी अपने-अपने मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। मां साहब खलीफा की चंद्र प्रकाश राय मौजूद रहे

आयोजन के अंत में आयोजक ग्राम प्रधान दीनदयाल पहलवान ने सभी अतिथियों, पहलवानों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

फैजान कुरैशी के साथ मोहित साहू की रिपोर्ट

Hot this week

तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, डॉ. सागर जोशी ने दी विस्तृत जानकारी

पंचकूला, 18 नवम्बर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज तंबाकू फ्री...

Topics

तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, डॉ. सागर जोशी ने दी विस्तृत जानकारी

पंचकूला, 18 नवम्बर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज तंबाकू फ्री...

सैयानपुर के युवक का आरोप—ससुराल पक्ष ने पत्नी को रोके रखा, पैसों की मांग; पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज

रिपोर्ट — सैयानपुर (फर्रुखाबाद) फर्रुखाबाद जिले के सैयानपुर थाना क्षेत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img