पंचकूला, 18 नवम्बर:
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सागर जोशी ने की। उन्होंने उपस्थित लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि “तंबाकू से दूर रहें और स्वस्थ रहें, तंबाकू को ना कहें—जीवन को हां कहें।”
डॉ. जोशी ने बताया कि यह संदेश लोगों को न सिर्फ तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करता है बल्कि एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से हृदय रोग, कैंसर और फेफड़ों से जुड़ी गंभीर बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है, इसलिए समय रहते इसकी आदत छोड़ना जरूरी है।
उन्होंने यह भी कहा कि “जागरूकता फैलाएं, स्वास्थ्य चुनें”—यह संदेश समाज में तंबाकू के नकारात्मक प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से दिया गया है।
साथ ही, “तंबाकू छोड़ें, जीवन अपनाएं” संदेश के माध्यम से धूम्रपान छोड़ने के महत्व पर विशेष जोर दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्वरूप सिंह (हेल्थ इंस्पेक्टर), एएनएम पूनम सूद, एलएचवी सुषमा रानी, एलटी संदीप कुमार, वेद प्रकाश, नाजिम, सुनील कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट





