Tuesday, November 18, 2025
6 C
London

प्रेम संबंध में रुकावट, युवक की इंसाफ की गुहार — उमा वर्मा संग कोर्ट मैरिज का दावा, परिजनों पर धमकी का आरोप

हरदोई/शाहजहांपुर:
प्रेम संबंध को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। हरदोई के नीरज कुमार ने शाहजहांपुर की रहने वाली उमा वर्मा से अपने रिश्ते और शादी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। नीरज का कहना है कि वह पिछले काफी समय से उमा वर्मा से प्यार करता है और लड़की के पिता ने खुद रिश्ता लेकर आकर शादी के लिए सहमति भी जताई थी, लेकिन बाद में लगातार तारीख टालते रहे।

परिवार पर शादी टालने का आरोप

नीरज के मुताबिक उमा के पिता ने पहले कहा—

होली पर शादी होगी
फिर कहा—

दीवाली पर शादी कर देंगे
इसके बाद—

सर्दियों में शादी करने की बात कही गई

इसी बीच नीरज को किसी अनजान नंबर से मैसेज आया कि “शादी ठंड में कर दी जाएगी।”

कोर्ट मैरिज का दावा

नीरज ने बताया कि जब बात आगे बढ़ती नजर नहीं आई तो उमा ने स्वयं कोर्ट मैरिज का सुझाव दिया और दोनों ने विवाह कर लिया।
नीरज का कहना है कि परिवार की इज्जत को ध्यान में रखते हुए उन्होंने शादी की बात सार्वजनिक नहीं की और साथ में भी नहीं रहे।

उमा के भाइयों पर धमकी देने का आरोप

नीरज ने आरोप लगाया कि जब यह खबर उमा के घरवालों को मिली तो लड़की के भाई अरुण वर्मा और प्रशांत वर्मा (जो कथित तौर पर क्राइम ब्रांच में हवलदार हैं) ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
नीरज का कहना है कि उनके मोबाइल में कई वीडियो व ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद हैं। उन्होंने कहा—
“अगर मेरे मरने के बाद कोई वीडियो मिले तो दोस्तों इसे वायरल करना और मुझे इंसाफ दिलाना।”

उन्होंने यह भी कहा—
“अगर उमा मेरे खिलाफ भी बयान दे दे, तब भी मैं उससे बहुत प्यार करता हूं।”

आर्य समाज विवाह पत्र भी दिखाया

नीरज ने आर्य समाज, यासीनपुर, हरदोई का विवाह संस्कार-पत्र भी साझा किया है। पत्र के अनुसार—

विवाह तिथि: 19.03.2025

वधू: उमा वर्मा (जन्म 06.08.1997), पिता — रामासरे वर्मा, निवासी सिंधौनी, थाना सिंधौली, शाहजहांपुर

वर: नीरज कुमार (जन्म 01.01.1994), पिता — रामबहादुर, जिला हरदोई

विवाह: वैदिक पद्धति से मैरिज वैलीडेशन एक्ट 1937 के अंतर्गत

गवाह:

1. विमलेश — समसपुर भाना, कछौना, हरदोई

2. बबलू — कलोली, कछौना, हरदोई

युवक की भावुक अपील

नीरज का आरोप है कि उमा के परिवार वाले उसकी जबरदस्ती शादी करवाना चाहते हैं और उमा का फोन भी छीन लिया गया है, जिससे दोनों की बात नहीं हो पा रही।
नीरज ने मीडिया और प्रशासन से गुहार लगाई—

“मुझे उमा वर्मा से मिलाया जाए, क्योंकि मैं उसके बिना नहीं जी सकता। अगर भविष्य में मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी उमा वर्मा के घरवालों की होगी।”

युवक ने कहा कि उसके पास मौजूद सबूत किसी अनहोनी की स्थिति में सार्वजनिक किए जाएँ ताकि उसे न्याय मिल सके।

Hot this week

तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, डॉ. सागर जोशी ने दी विस्तृत जानकारी

पंचकूला, 18 नवम्बर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज तंबाकू फ्री...

स्वर्गीय सरमन पहलवान की स्मृति में 18वां विराट दंगल सम्पन्न

फराज हुसैन बने बुंदेलखंड केसरी, सत्येंद्र बने बुंदेलखंड कुमार बबीना।...

Topics

तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, डॉ. सागर जोशी ने दी विस्तृत जानकारी

पंचकूला, 18 नवम्बर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज तंबाकू फ्री...

स्वर्गीय सरमन पहलवान की स्मृति में 18वां विराट दंगल सम्पन्न

फराज हुसैन बने बुंदेलखंड केसरी, सत्येंद्र बने बुंदेलखंड कुमार बबीना।...

सैयानपुर के युवक का आरोप—ससुराल पक्ष ने पत्नी को रोके रखा, पैसों की मांग; पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज

रिपोर्ट — सैयानपुर (फर्रुखाबाद) फर्रुखाबाद जिले के सैयानपुर थाना क्षेत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img