बीजापुर, 24 नवंबर 2025। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रक्रिया को सुचारू व पारदर्शी बनाए रखने के लिए कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के सभी सीमावर्ती चेकपोस्टों पर लगातार सख़्त निगरानी रखी जा रही है। इसी निगरानी अभियान के तहत तारलागुड़ा चेक पोस्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 765 क्विंटल धान से भरे तीन ट्रकों को जप्त किया गया।
जप्त ट्रकों के वाहन क्रमांक एवं धान मात्रा इस प्रकार है—
TS05UA2034 – 220 क्विंटल
TG12T4464 – 295 क्विंटल
AP07TB6888 – 250 क्विंटल
वाहन चालकों ने पूछताछ में बताया कि धान तेलंगाना के मुलगु जिला से पेन सीड्स के माध्यम से रायपुर–दुर्ग भेजा जा रहा था, परंतु मौके पर डिलीवरी ऑर्डर अथवा अन्य परिवहन दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। दस्तावेज़ों के अभाव में कार्रवाई करते हुए तहसीलदार लक्ष्मण राठिया एवं मंडी उपनिरीक्षक देवराज ठाकुर ने तीनों ट्रकों को जप्त कर थाना प्रभारी तारलागुड़ा हुलाल चंद्राकर के सुपुर्द किया।
पुलिस द्वारा संबंधित प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। प्रशासन ने कहा है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था को सुरक्षित एवं पारदर्शी रखने हेतु धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।




