बीजापुर, 24 नवंबर 2025/ छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने अपने बीजापुर प्रवास के दौरान आज धान उपार्जन केंद्र तुरनार पहुँचकर जिले के अन्नदाताओं से भेंट की। खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के अंतर्गत 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी पूरे प्रदेश में सुचारू रूप से जारी है। बीजापुर जिले में भी यह प्रक्रिया प्रभावी व्यवस्था के साथ संचालित की जा रही है।
प्रभारी मंत्री श्री कश्यप ने धान बेचने पहुंचे किसानों का तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से हुई।
“धान खरीदी राज्य का महापर्व—किसानों के सम्मान का उत्सव” : मंत्री कश्यप
किसानों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन धान खरीदी को एक महापर्व और उत्सव के रूप में मना रहा है, जिससे किसानों में उत्साह और उमंग का वातावरण बना है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, इसी उद्देश्य से 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और प्रति एकड़ 21 क्विंटल की खरीदी सीमा निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा, “सरकार किसानों के पसीने की कीमत जानती है। आपकी उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा। पिछले वर्ष भी रिकॉर्ड खरीदी हुई थी और इस वर्ष उससे अधिक धान खरीदा जाएगा।”
धान उपार्जन की व्यवस्थाएँ हुई मजबूत
मंत्री श्री कश्यप ने बताया कि धान खरीदी को सुचारू रखने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं—
बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता
धान राशि का त्वरित अंतरण
उपार्जन केंद्रों में मूलभूत सुविधाएँ
टोकन निर्गम की सुगमता
‘टोकन तुहर हाथ’ मोबाइल ऐप से किसानों द्वारा स्वयं टोकन काटने की सुविधा
माइक्रो एटीएम द्वारा नगद निकासी की व्यवस्था से किसानों को अवगत कराते हुए कहा कि
इन सभी उपायों से धान उपार्जन प्रक्रिया और अधिक सरल एवं पारदर्शी बनी है।
अधिकारियों ने दी तैयारियों की जानकारी
कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने जिले में धान उपार्जन संबंधी तैयारियों की विस्तृत जानकारी मंत्री को दी।
जिला खाद्य अधिकारी ने जिले में खरीदी की प्रगति एवं व्यवस्था का प्रस्तुतिकरण किया।
जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री महेश गागड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा, उपाध्यक्ष श्री पेरे पुलैय्या, श्री जी. वेंकट, श्री घासी राम नाग, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव, डीएफओ श्री रंगानाथन रामाकृष्णन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता चौबे, उपनिदेशक इंद्रावती टाइगर रिजर्व श्री संदीप बलगा, अपर कलेक्टर श्री भूपेन्द्र अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, किसान एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
मंत्री श्री कश्यप का यह दौरा किसानों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का स्पष्ट संदेश देता है और जिले में धान खरीदी व्यवस्था को और मजबूती प्रदान करता है।
बीजापुर जिला ब्यूरो पुकार बाफना



