राम विवाह महोत्सव पर सेवाभाव की मिसाल, सैकड़ों भक्तों ने ग्रहण किया चाय का प्रसाद
बबीना/ओरछा। राम विवाह महोत्सव के पावन पर्व पर ओरछाधाम में आस्था और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। इस अवसर पर बबीना के राम भक्तों ने सेवा-भाव का परिचय देते हुए कड़ाके की ठंड में आए श्रद्धालुओं को गर्म चाय का वितरण किया। सुबह से शुरू हुआ यह सेवा कार्य पूरे दिन चलता रहा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चाय का प्रसाद ग्रहण किया और भक्तों की सराहना की।
चाय वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बॉबी नामदेव, राकेश नामदेव, सुनील रैकवार, श्याम रैकवार, सोनू यादव, बृजेश साहू, सत्यनारायण उर्फ राजू नामदेव, अंकुर सोनी, शिवम, नीलू जैन, सत्यम नामदेव, छोटू रैकवार और देवेंद्र झा सहित कई युवा भक्त उपस्थित रहे।
भक्तों ने बताया कि हर वर्ष राम विवाह महोत्सव पर वह श्रद्धालुओं की सेवा करने का संकल्प लेते हैं। उनका कहना है कि सेवा ही सच्ची भक्ति है और इस प्रकार के कार्यक्रम लोगों में आपसी प्रेम और सद्भावना को बढ़ाते हैं।
श्रद्धालुओं ने भी बबीना के इन युवाओं की इस सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि राम भक्तों द्वारा किया गया यह कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है।
बबीना से मोहित साहू के साथ फैजान कुरैशी की रिपोर्ट




