नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कपासेड़ा थाना क्षेत्र के सलापुर खेड़ा इलाके से एक 22 वर्षीय महिला के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। महिला का नाम सीमा देवी है, जो अपने पति राजीव के साथ गली नंबर 3, सलापुर खेड़ा, बिजवासन क्षेत्र में रहती थी। यह घटना 19 अक्टूबर 2025 की बताई जा रही है, जब सीमा देवी सुबह करीब 11 बजे घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी।
लापता महिला के पति राजीव ने पुलिस को दी गई सूचना में बताया कि उसकी पत्नी काफी देर तक घर नहीं लौटी, जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर रिश्तेदारों और परिचितों के यहां काफी तलाश की, लेकिन सीमा देवी का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। परेशान होकर उन्होंने कपासेड़ा थाने में जनरल डायरी के माध्यम से गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई।
शिकायतकर्ता के अनुसार सीमा देवी की उम्र 22 वर्ष है, रंग गोरा है, कद लगभग पांच फुट चार इंच है और शरीर सामान्य बनावट का है। लापता होते समय उसने हल्के रंग का सूट सलवार पहन रखा था। पति ने यह भी बताया कि सीमा देवी मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ जाती है।
कपासेड़ा थाने में ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक ग्रेस सोरेंग द्वारा यह सूचना जनरल डायरी में दर्ज की गई और गुमशुदगी की एक प्रति शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराई गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है।
इस घटना के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। पति राजीव लगातार प्रशासन से अपनी पत्नी को जल्द से जल्द खोज निकालने की गुहार लगा रहा है। इलाके के लोग भी इस घटना से दहशत में हैं और तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
सीमा देवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और राजीव जी ने बताया कि उनका कोई बहला फुसला के लेकर गया है और उसे व्यक्ति का नाम पंकज है उसकी फोटो भी प्राप्त हुई है इसीलिए इस जानकारी के मुताबिक हमें कड़ी शक्ति को गंभीरता से लेना चाहिए और जो इस सूचना इस नंबर 7355493069 पर संपर्क करिए




