सेवानिवृत्त के दौरान सौंपे गए पेंशन प्रमाण पत्र
बीजापुर, 28 नवंबर 2025/
जिला कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने आज जिले के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी। उन्होंने सभी कर्मचारियों के उत्कृष्ट सेवाकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ, सुखद एवं सम्मानपूर्ण जीवन की शुभकामनाएँ दीं।
सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में प्रधान पाठिका अख्तरी बेगम, जो पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीजापुर में पदस्थ थीं, श्री नेतराम ठाकुर, जो जनपद पंचायत उसूर में विकास विस्तार अधिकारी के रूप में कार्यरत थे, तथा श्री डोरिस लाल, जो स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ थे, शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी श्री डोरिस लाल का सेवानिवृत्ति से मात्र 15 दिन पूर्व आकस्मिक निधन हो गया था। इस कारण उनका पेंशन प्रमाण पत्र उनके परिवार की ओर से उपस्थित बहू श्रीमती महिमा लाल को सौंपा गया।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता चौबे, एडिशनल एसपी (नक्सल ऑपरेशन) श्री अमन कुमार झा, तथा जिला कोषालय अधिकारी श्री महावीर प्रसाद टंडन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री लखनलाल धनेलिया भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि तीनों कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों को समय पर निपटाने में संबंधित लिपिकों तथा कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा, जिसके परिणामस्वरूप सेवानिवृत्ति के दिन ही पेंशन प्रमाण पत्र प्रदान किए जा सके।
उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे समय रहते आवश्यक दस्तावेज एवं प्रक्रियाओं को पूर्ण करें, ताकि किसी भी सेवानिवृत्त कर्मचारी को पेंशन मिलने में देरी न हो और उन्हें समय पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा सके।
ई खबर मीडिया से पुकार बाफना की रिपोर्ट



