बबीना। अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत बबीना थाना पुलिस ने जब्त की गई अवैध शराब शनिवार को करीब 7,800 लीटर अंग्रेजी, देशी और कच्ची शराब को नष्ट किया।
थाना परिसर के पिछले हिस्से में जेसीबी से गहरा गड्ढा खुदवाया गया। इसके बाद कांच के क्वार्टर, बोतलें और बीयर के कैन गड्ढे में डाले गए। वहीं ड्रमों में भरी कच्ची शराब को खाली करके उसी गड्ढे में प्रवाहित किया गया। पूरी मात्रा डालने के बाद गड्ढे को मिट्टी डलवाकर पूरी तरह बंद कर दिया गया, ताकि शराब का किसी भी प्रकार से दुरुपयोग न हो सके।
कार्रवाई के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह, नायब तहसीलदार विनोद सिंह, सहायक अभियोजन अधिकारी रवि जायसवाल, तथा थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय,आबकारी निरक्षक मनोज श्रीवास्तव ,हेड मुहर्रिर माजिद
खान,सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
मोहित साहू के साथ फैजान कुरैशी की रिपोर्ट




