Tuesday, December 2, 2025
9 C
London

पहले वनडे के बाद कैसी है भारत और साउथ अफ्रीका की आईसीसी रैंकिंग, दूसरे मैच से पहले जान लीजिए

आईसीसी ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के बाद रैंकिंग अपडेट कर दी है। इसमें टीम इंडिया का पहले नंबर पर कब्जा बरकरार है, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम काफी नीचे नजर आ रही है।भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट के बाद अब वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 17 रन से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। इस बीच इससे पहले कि दूसरा वनडे मुकाबला हो, आपको ये जान लेना चाहिए कि पहले वनडे के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की रैंकिंग और रेटिंग आईसीसी वनडे रैंकिंग में कैसी है। चलिए इस पर एक नजर डालते हैं।
पहले वनडे के बाद आईसीसी ने अपडेट की वनडे टीम रैंकिंग
आईसीसी ने 30 नवंबर यानी जिस दिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे हुआ है, उसके बाद रैंकिंग को अपडेट कर दिया गया है। भारतीय टीम की रैंकिंग इस वक्त 122 की हो गई है। भारतीय टीम इस मामले में पहले भी नंबर वन थी और अभी भी पहले नंबर पर ही काबिज है। दूसरे नं​बर की टीम से भारत की रेटिंग काफी ज्यादा है। यानी उसकी नंबर एक की कुर्सी पर कोई खतरा भी नहीं है। आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है। जिसकी रेटिंग अभी 113 की चल रही है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर
भारत और न्यूजीलैंड के बाद तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है। ऑस्ट्रेलिया की आईसीसी वनडे रैंकिंग में रेटिंग इस वक्त 109 की चल रही है। इसके बाद नंबर चार पर पाकिस्तान की टीम है। जिसकी रेटिंग 105 की है। श्रीलंका की टीम 100 की रेटिंग के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर पांच पर बनी हुई है।

साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर छह पर
इसके बाद बारी आती है साउथ अफ्रीका की। साउथ अफ्रीका की रेटिंग आईसीसी वनडे रैंकिंग में केवल 97 की है। यानी टीम पूरे 100 की रेटिंग भी हासिल नहीं कर पाई है। भारत के खिलाफ जारी वनडे सीरीज का पहला मैच हारकर साउथ अफ्रीका को और भी झटका लगा है। अब उस पर सीरीज गंवाने का भी खतरा मंडरा रहा है। अगला मैच सीरीज के लिहाज से काफी अहम होगा। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि अगला मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा किया जाए, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम रायपुर में होने वाला मैच जीतकर सीरीज को बरा​बरी पर लाने की कोशिश करेगी।

Hot this week

बाराबंकी में पुरानी रंजिश से बढ़ा विवाद, परिवार पर जानलेवा हमला — कार्रवाई न होने से पीड़ितों में रोष

बाराबंकी, 24 नवंबर 2025: थाना असंद्रा, चौकी सिद्धार्थ पोस्ट डिस्कवरी...

अलीगढ़ जमीन विवाद में मारपीट, धमकी और पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप

अलीगढ़/टप्पल: थाना टप्पल क्षेत्र के गाँव लालपुर-रैयतपुर में जमीन बिक्री...

Topics

अलीगढ़ जमीन विवाद में मारपीट, धमकी और पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप

अलीगढ़/टप्पल: थाना टप्पल क्षेत्र के गाँव लालपुर-रैयतपुर में जमीन बिक्री...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img