Tuesday, December 2, 2025
9 C
London

अपर कलेक्टर श्री भूपेन्द्र अग्रवाल ने किया नियद नेल्लानार ग्राम पंचायत कोंडापल्ली का निरीक्षण, सैचुरेशन व इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

बीजापुर 01 दिसंबर 2025/अपर कलेक्टर श्री भूपेन्द्र अग्रवाल ने उसूर ब्लॉक अंतर्गत नियद नेल्लानार गांव कोंडापल्ली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांव में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों, विशेषकर सैचुरेशन एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया।

अपर कलेक्टर ने अधिकारियों एवं संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि गांव में लंबित सभी सैचुरेशन आधारित योजनाओं—जैसे कि पात्र हितग्राहियों को लाभों की 100% उपलब्धता, आधार सत्यापन, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, स्वास्थ्य एवं शिक्षा से संबंधित दस्तावेजीकरण—को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए।

उन्होंने बुनियादी सुविधाओं से जुड़े सभी अधोसंरचना को गुणवत्तापूर्ण समय सीमा में पूर्ण करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि “नियद नेल्लानार कोंडापल्ली जैसे दूरस्थ गांवों में विकास कार्यों का समय पर पूर्ण होना शासन की प्राथमिकता है। योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही तक पहुँचे, यह सुनिश्चित करना सभी विभागों की जिम्मेदारी है। इस दौरान एसडीएम उसूर श्री भूपेन्द्र गावरे भी मौजूद थे।
आपकी पूंजी आपका अधिकार’ अभियान के तहत 5 दिसंबर को बीजापुर में दावा सुविधा शिविर

बीजापुर, 01 दिसम्बर 2025।
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ अभियान के अंतर्गत दावा न की गई वित्तीय संपत्तियों का पता लगाने एवं उन पर दावा प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु बीजापुर जिले में दावा सुविधा शिविर आयोजित किया जा रहा है।

यह शिविर 5 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे से जिला कार्यालय परिसर में लगाया जाएगा। शिविर का उद्देश्य नागरिकों को उन वित्तीय संपत्तियों की जानकारी उपलब्ध कराना है, जिन पर लंबे समय से दावा नहीं किया गया है, तथा संबंधित दावा प्रक्रिया को सरलता से पूर्ण कराने में सहायता प्रदान करना है।

अग्रणी जिला प्रबंधक ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर शिविर में उपस्थित होकर अपने बैंक खातों, जमा राशि, अव्यवहारित दावों एवं अन्य वित्तीय संपत्तियों से संबंधित जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि यह अवसर नागरिकों को अपनी छूटी हुई वित्तीय संपत्तियों पर पुनः अधिकार प्राप्त करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

शिविर में बैंक अधिकारी नागरिकों को दावा प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज तथा संबंधित नियमों की विस्तृत जानकारी देंगे। जिले के सभी नागरिकों से इस महत्वपूर्ण अभियान का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है।

Hot this week

बाराबंकी में पुरानी रंजिश से बढ़ा विवाद, परिवार पर जानलेवा हमला — कार्रवाई न होने से पीड़ितों में रोष

बाराबंकी, 24 नवंबर 2025: थाना असंद्रा, चौकी सिद्धार्थ पोस्ट डिस्कवरी...

अलीगढ़ जमीन विवाद में मारपीट, धमकी और पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप

अलीगढ़/टप्पल: थाना टप्पल क्षेत्र के गाँव लालपुर-रैयतपुर में जमीन बिक्री...

Topics

अलीगढ़ जमीन विवाद में मारपीट, धमकी और पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप

अलीगढ़/टप्पल: थाना टप्पल क्षेत्र के गाँव लालपुर-रैयतपुर में जमीन बिक्री...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img