देवास पीपलरावां । मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय पीपल रावा में प्राचार्य डॉक्टर संजय खेड़े की अध्यक्षता में रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में एड्स जागरूकताअभियान के तहत व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप व्यास उपस्थित रहे एवं विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉक्टर अपर्णा व्यास उपस्थिति रही जिसमें दोनों वक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों को एड्स जागरूकता एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉक्टर मनोज मंडोरिया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉक्टर दीपक शर्मा द्वारा किया गया। आभार डॉक्टर ममता पाल द्वारा व्यक्त किया गया एवं संचालन डॉक्टर अभिषेक शर्मा द्वारा किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट