आज हम आपके सामने एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जो न केवल आपको झकझोर देगी, बल्कि सोचने पर मजबूर कर देगी कि आखिर न्याय कब मिलेगा।
सास पर हमला, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
दोस्तों, यह मामला है बिरावर सिकंदरा राऊ थाना क्षेत्र, जिला हाथरस का। 17 दिसंबर 2024 की शाम करीब 6 बजे एक गंभीर घटना सामने आई। पीड़िता पूनम देवी ने अपने परिवार के ही सदस्यों, रवि कुमार और उनकी पत्नी पर उनकी सास श्रृंगार देवी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पूनम देवी ने बताया कि उनकी सास को रास्ते में रोककर न सिर्फ गाली-गलौज की गई, बल्कि उनके बाल खींचकर उन पर शारीरिक हमला भी किया गया। सोचिए, एक वृद्ध महिला के साथ ऐसा दुर्व्यवहार! क्या यह इंसानियत पर सवाल नहीं उठाता?
पीड़ित परिवार है दहशत में
इस घटना के बाद पूनम देवी और उनका परिवार डर और मानसिक तनाव में है। उन्होंने कई बार प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पूनम देवी की अपील
पूनम देवी ने चौकी प्रभारी अवसोली मंदिर से साफ-साफ कहा है कि अगर उनके या उनकी सास के साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए आरोपी जिम्मेदार होंगे। अब सवाल यह है कि प्रशासन कब जागेगा?
हमारी अपील
दोस्तों, यह समय है कि हम सब मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाएं। प्रशासन से हमारी मांग है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए और आरोपियों को सजा दी जाए।
क्या है पूरा मामला
सास पर हमले का आरोप, पुलिस पर कार्रवाई में देरी का सवाल
बिरावर सिकंदरा राऊ थाना क्षेत्र, जिला हाथरस।
17 दिसंबर 2024 की शाम करीब 6 बजे बिरावर थाना क्षेत्र में एक महिला पर हमले का मामला सामने आया है। पीड़िता पूनम देवी ने अपने परिवार के सदस्यों, रवि कुमार (पुत्र नेत्रपाल) कुशवाह और उनकी पत्नी पर उनकी सास श्रृंगार देवी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने रास्ते में उनकी सास को रोककर गाली-गलौज की और बाल खींचकर उनके साथ शारीरिक हमला किया। इस घटना से पीड़ित परिवार डरा हुआ है और मानसिक तनाव में है।
पूनम देवी ने चौकी प्रभारी अवसोली मंदिर, थाना बिरावर, से तुरंत हस्तक्षेप कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर उनके या उनकी सास के साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए आरोपी जिम्मेदार होंगे।पीड़िता ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और जल्द कार्रवाई की अपील की है।