रतलाम में रेल्वे स्टेशन पर ऑटो और मैजिक चालकों ने हड़ताल की एवं अपना क्रोध व्यक्त किया। मैजिक एवं ऑटो के यूनियन लिडर राजकुमार जैन व आंकीर खान ने बताया कि रेल्वे स्टेशन पर हमारा पार्किंग स्टैंड हैं जहां से RPF के पुलिस कर्मियों ने अभद्र व्यवहार करते हुए एवं अपशब्द का प्रयोग करते हुवे हमे वहां से हटाया ओर धक्केबाजी की। इस बात से नाराज होकर यूनियन लीडर ने SP रतलाम एवं कलेक्टर रतलाम तथा अन्य अधिकारियों को अपना ज्ञापन सौंपा जिसमे लिखा था हम 48 घंटे तक निराकरण का इंतजार करेंगे इसके पश्चात हड़ताल करेंगे..,48 घंटे रुकने के पश्चात 19 अक्टूबर को शाम लगभग 6 बजे से हड़ताल शुरू की गई, जिसमें यूनियन लिडर सहित सभी ड्राइवरों ने नारेबाजी की और रेल्वे स्टेशन पर आने वाले सभी ऑटो चालकों को अपनी सवारी सहित उतारने लगे एवं हड़ताल शुरू हुई।
यूनियन लीडर ने बताया कि रेल्वे प्रशासन सौंदर्यकरण करेगी ये कहकर हमें यहां से हटा रही है हमें स्टैंड की जगह दी जाएं हमारे ड्राइवरों को RPF के पुलिसकर्मी ने अभद्रता से हटाया गालियां दी, जबतक प्रशासन हमारा निराकरण नहीं करती तबतक हम हड़ताल करेंगे और किसी ऑटो को स्टेशन नहीं जाने देंगे।
ई खबर मीडिया के लिए लोकेंद्र तंवर की रिपोर्ट