नजीबाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय मंत्री शिवकुमार माहेश्वरी एवं जिला अध्यक्ष नजर खां के नेतृत्व में भारी संख्या में व्यापारी थाना परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने नवनियुक्त थाना अध्यक्ष जय भगवान सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। नवनियुक्त थाना अध्यक्ष जय भगवान सिंह ने व्यापारियों द्वारा किए गए मान सम्मान के लिए व्यापारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि थाना क्षेत्र में शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। उसके बाद व्यापारियों ने नवनियुक्त थाना प्रभारी से व्यापारियों का सहयोग करने की अपील की है। जिस पर उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वह व्यापारियों को पूर्ण सहयोग देते रहेंगे।
ई खबर मीडिया के लिए राजवीर सिंह जिला बिजनौर नजीबाबाद रिपोर्ट