Monday, December 23, 2024
24.5 C
Bhopal

दबंगों ने जमीन पर किया जबरन कब्जा, पीड़िता ने न्याय की लगाई गुहार

थाना अलीनगर, जनपद चंदौली, उत्तर प्रदेश

थाना अलीनगर क्षेत्र के ग्राम कुचमन की निवासी बबीता सिंह ने दबंगों द्वारा उनके हिस्से की जमीन पर जबरन कब्जा करने और धमकाने की शिकायत दर्ज कराई है। बबीता सिंह ने बताया कि उनके पति राजनारायण सिंह के पैतृक जमीन में से 16 विस्वा जमीन उन्हें मिली थी। इस जमीन का आराजी नंबर 398 है, जो सड़क से लगी हुई है।

पीड़िता का आरोप है कि प्रभुनारायण सिंह और उनके बेटे प्रभात कुमार सिंह उर्फ अमित सिंह ने 2 विस्वा से अधिक जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। साथ ही, शेष जमीन को भी जोतने-बोने नहीं दे रहे हैं। पीड़िता के अनुसार, जब भी वह या उनके परिवार के सदस्य खेत पर जाते हैं, तो उन्हें गाली-गलौज और मारपीट की धमकियां दी जाती हैं।

धमकियों से परेशान परिवार

बबीता सिंह का कहना है कि दबंगों ने न केवल खेत की जमीन कब्जाई है, बल्कि उनके घर के हिस्से की जमीन पर भी दीवार खड़ी कर ली है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभुनारायण सिंह और उनके बेटे की दबंगई से पूरे गांव में डर का माहौल है।

बबीता ने 10 अगस्त 2024 को थाना दिवस पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के बाद पुलिस और लेखपाल द्वारा जमीन की नापी कराने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस और प्रशासन पर आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया कि तारापुर थाना पुलिस और लेखपाल की मिलीभगत से जमीन की नापी नहीं हो पा रही है। बबीता ने यह भी आरोप लगाया कि थाना प्रभारी उन्हें महिला होने का फायदा उठाकर फोन पर धमकाते हैं और दबाव बनाते हैं कि वह अपनी जमीन का हिस्सा छोड़ दें।

लगातार बढ़ता खतरा

पीड़िता ने बताया कि प्रभुनारायण सिंह और उनके बेटे कई बार लाठी-डंडों और देशी कट्टे के साथ उनके घर आकर गाली-गलौज करते हैं और दरवाजे पर धमकियां देते हैं। 112 पर फोन करने पर पुलिस आती है, लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।

दबंगों के संरक्षक और साजिशकर्ता

बबीता का कहना है कि प्रभुनारायण सिंह के बड़े भाई जगतनारायण सिंह और उनके बेटे मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह तथा भतीजे देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह भी इस साजिश में शामिल हैं। ये लोग वाराणसी में रहते हैं और अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जमीन कब्जाने की घटना को अंजाम दिलवा रहे हैं।

न्याय की मांग

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक चंदौली और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि उनके और उनके परिवार की जान-माल की रक्षा की जाए। बबीता ने यह भी आशंका जताई है कि दबंग कभी भी उनके परिवार के साथ अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।

दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा: प्रशासन से कार्रवाई की मांग

कुचमन गांव निवासी बवीता सिंह ने अपने हिस्से की पैतृक जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत की है। बवीता के अनुसार, प्रभुनारायण सिंह और उनके पुत्र प्रभात कुमार सिंह उर्फ अमित सिंह ने जबरन उनकी 16 विस्वा जमीन (आराजी नंबर 398) में से 2 विस्वा से अधिक कब्जा कर लिया है। शेष जमीन पर भी जोतने-बोने से रोका जा रहा है।

पीड़िता का कहना है कि जब वह खेत पर जाती हैं, तो आरोपी गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। उन्होंने धमकी दी है कि जमीन छोड़ दें और केस वापस लें, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

बवीता ने आरोप लगाया कि इन दबंगों ने घर की जमीन और अन्य हिस्सों को भी अपने कब्जे में ले लिया है। उनके डर और दबंगई के कारण कोई विरोध करने की हिम्मत नहीं करता।

प्रशासन से शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं
बवीता ने 10 अगस्त 2024 को अलीपुर थाना दिवस के दौरान शिकायत दर्ज कराई थी। उन्हें आश्वासन दिया गया था कि पुलिस और लेखपाल नाप-जोख कराकर जमीन मुक्त कराएंगे, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

तारापुर थाने में शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी उन्हें धमकाते हैं और दबाव बनाते हैं कि वह 2 विस्वा जमीन छोड़ दें।

मुख्य आरोपी और घटना के सूत्रधार
बवीता ने बताया कि इस पूरे मामले के पीछे प्रभुनारायण सिंह के बड़े भाई जगतनारायण सिंह और उनके बेटे मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह हैं। ये लोग वाराणसी में रहते हैं और प्रभुनारायण को उकसाकर इस घटना को अंजाम दिलवा रहे हैं।

पीड़िता ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनकी जमीन मुक्त कराई जाए। यदि जल्द ही समाधान नहीं हुआ, तो पीड़िता ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Hot this week

पर्यावरण संरक्षण और जैविक खाद को बढ़ावा देने यूथ एवं इको क्लब को दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 23 दिसम्बर 2024/ पर्यावरण संरक्षण, जैविक...

जिला बिजनौर नजीबाबाद लॉयर्स एसोसिएशन तत्वाधान में एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया

नजीबाबाद। डिस्ट्रिक्ट बिजनौर लॉयर्स एसोसिएशन नजीबाबाद के तत्वाधान में...

महतारी वंदन की राशि का उपयोग सब्जी-बाड़ी में लगाकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही है ईश्वरी मरकार

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 23 दिसम्बर 2024/ पेण्ड्रा विकासखण्ड के...

Topics

जिला बिजनौर नजीबाबाद लॉयर्स एसोसिएशन तत्वाधान में एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया

नजीबाबाद। डिस्ट्रिक्ट बिजनौर लॉयर्स एसोसिएशन नजीबाबाद के तत्वाधान में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img