Saturday, August 2, 2025
18.9 C
London

गाड़ियां खरीदने के मामले में छत्तीसगढ़ बना No.1, यूपी और महाराष्ट्र समेत 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़ा पीछे

छत्तीसगढ़ में इस साल गाड़ियों की बिक्री में दर्ज की गई धमाकेदार बढ़ोतरी के पीछे राज्य में लागू की गईं कल्याणकारी योजनाओं की सबसे बड़ी भूमिका है, जो सीधे तौर पर आम जनता की आर्थिक स्थिति को मजबूत बना रही हैं।
गाड़ियां खरीदने के मामले में भारत के एक राज्य ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पीछे छोड़ दिया है। जी हां, छत्तीसगढ़ ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच 18.57% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है। इस साल जनवरी से नवंबर तक कुल 11 महीनों में राज्य में 6.69 लाख से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री हुई है, जो राज्य के लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।
गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने में कल्याणकारी योजनाओं ने निभाई सबसे बड़ी भूमिका
छत्तीसगढ़ में इस साल गाड़ियों की बिक्री में दर्ज की गई धमाकेदार बढ़ोतरी के पीछे राज्य में लागू की गईं कल्याणकारी योजनाओं की सबसे बड़ी भूमिका है, जो सीधे तौर पर आम जनता की आर्थिक स्थिति को मजबूत बना रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से विभिन्न हितग्राहियों को आर्थिक सहायता और प्रोत्साहन प्रदान किया गया है, जिससे उनकी खरीदने की शक्ति में बढ़ोतरी हुई है।

छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों को भी छोड़ा पीछे
विशेषज्ञों का मानना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना, अलग-अलग पेंशन योजनाएं और कौशल विकास जैसे कार्यक्रमों ने राज्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई हैं। इन योजनाओं का असर न सिर्फ जीवन का स्तर सुधारने में हुआ है, बल्कि बाजार की गतिविधियों में भी तेजी आई है। छत्तीसगढ़ के लिए ये वाकई में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इस राज्य ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है।

नवंबर 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में Wagon R टॉप पर
बताते चलें कि इस साल नवंबर में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी की Wagon R सबसे ऊपर रही। नवंबर में Wagon R की 16,567 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस लिस्ट में 15,311 यूनिट्स के साथ मारुति स्विफ्ट दूसरे, 14,916 यूनिट्स के साथ टाटा नेक्सॉन तीसरे, 14,383 यूनिट्स के साथ टाटा पंच चौथे और 13,393 यूनिट्स के साथ मारुति ब्रेजा 5वें स्थान पर रही।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img