Monday, October 27, 2025
11.2 C
London

पहले 3, फिर 5 और अब 7 ट्रिलियन डॉलर की खींच दी लकीर, पीएम मोदी ने बताया कौन करेगा ड्रीम पूरा

खुद सरकार दावा कर रही है भारत 2025 के अंत तक 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. जब मोदी सरकार 2014 में सत्ता में आई थी, उस समय इंडियन इकोनॉमी करीब 2 ट्रिलियन डॉलर की थी. जो अब दोगुनी होने वाली है

साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक बड़ा सपना देखा था, उन्होंने 2025 तक देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंचने का लक्ष्य रखा था. इस बीच कई उतार-चढ़ाव आए, कोराना संकट और वैश्विक मंदी की वजह से अड़चनें आईं. लेकिन अब भी कहा जा रहा है पीएम मोदी का सपना समय से पहले पूरा हो जाएगा. खुद सरकार दावा कर रही है भारत 2025 के अंत तक 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. जब मोदी सरकार 2014 में सत्ता में आई थी, उस समय इंडियन इकोनॉमी करीब 2 ट्रिलियन डॉलर की थी, जो अब दोगुनी होने वाली है.

अब 7 ट्रिलियन डॉलर की पीएम मोदी ने की बात 

फिलहाल भारत की जीडीपी 3.73 ट्रिलियन डॉलर की है और ये 5 ट्रिलियन डॉलर (5 Trillion Economy) की ओर तेजी से बढ़ रही है. इस साल भारत की अनुमानित विकास दर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है. इसी महीने PHDCCI एकरिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2024-25 में 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर जाएगी और 2026-27 तक 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ जाएगी. वहीं अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत के 2027-28 में तीसरी सबसे बड़ी जीडीपी के साथ 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का अनुमान लगाया है.

दरअसल, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए 2023 का साल बहुत अच्छा रहा. यही कारण है कि सरकार अब 7 ट्रिलियन डॉलर का सपना देखने लगी है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इसका ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में ऐसी ताकत है कि आने वाले कुछ वर्षों में ये 7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी.

नए वोटर्स को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान

पीएम मोदी गुरुवार को ‘वोटर दिवस’ के मौके पर देश के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत की जिम्मेदारी आप लोगों पर होगी. क्योंकि एम मोदी ने साल 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने का रोडमैप तैयार किया है. पीएम मोदी ने आज युवाओं से कहा, ‘आपका एक वोट और देश की दिशा आपस में जुड़ा हुआ है, जो देश को तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाएगा. तेज रिफॉर्म को आपका वोट और गति देगा. आपका एक वोट भारत में पहला पैसेंजर एयरक्राफ्ट बनवाएगा. आपके एक वोट में बहुत बड़ी ताकत होती है.’

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी कहते हैं, ‘GST लागू इस सरकार ने की, क्योंकि ये पूर्ण बहुमत वाली सरकार है. ये हमारी सरकार है, जिसने तीन तलाक को खत्म किया. जब पूर्ण बहुमत वाली सरकार होती है तो बड़े फैसले लेती है. दशकों से अटके काम होते हैं. देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े फैसले लिए जाते हैं.’

 देश तेजी से बढ़ रहा है आगे 

उन्होंने आगे कहा, ‘कभी देश को सोना गिरवी रखना पड़ता था, लेकिन अब देश के पास सोने का रिकॉर्ड भंडार है. रिकॉर्ड FDI आया है. क्योंकि देश की विदेशी नीति साफ है, और ये संभव पूर्ण बहुमत की सरकार से हुई है.’

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश की इकोनॉमी को लेकर नई लकीर खींच दी है, उन्होंने कहा, ‘देश अभी 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. आने वाले कुछ वर्षों में भारत तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी. यही नहीं, आने वाले कुछ वर्षों में भारत की इकोनॉमी 7 ट्रिलियन डॉलर को भी लांघ जाएगी.’ उन्होंने युवाओं से कहा कि ये लक्ष्य आपकी वोट की ताकत से पूरा होगा, और इसमें आपकी भी बड़ी भूमिका होगी.

 

Hot this week

फतेहपुर सीकरी, आगरा: दबंगों के विवाद में पुलिस पर भी सवाल, फरियादी का आरोप

झूठे केस में फंसाने का दावा, न्यायालय में पहुंचा...

रावेर तालुका व शहर काँग्रेसची आढावा बैठक उत्साहात पार

जळगाव जिल्हा प्रतिनिधी – बशीर तडवी रावेर (ता. रावेर) :...

नहर में मिला बबीना निवासी इलेक्ट्रिशियन का शव, पहचान होते ही मचा कोहराम

चकरपुर नहर पुल के नीचे मिला शव, पैर फिसलने...

Topics

फतेहपुर सीकरी, आगरा: दबंगों के विवाद में पुलिस पर भी सवाल, फरियादी का आरोप

झूठे केस में फंसाने का दावा, न्यायालय में पहुंचा...

रावेर तालुका व शहर काँग्रेसची आढावा बैठक उत्साहात पार

जळगाव जिल्हा प्रतिनिधी – बशीर तडवी रावेर (ता. रावेर) :...

बबीना का कारगिल पार्क फिर से खिला, छावनी परिषद ने लौटाई रौनक

बबीना (झांसी)। बबीना का एकमात्र कारगिल पार्क, जो छावनी...

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img