Sunday, October 26, 2025
6 C
London

आज से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र, जानें कितने बजे होता है लंच टाइम?

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस दौरान कई मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान देखने को मिलेगा। हालांकि आइये जानते हैं संसद में लंच टाइम क्या होता है।इस साल का मानसून सत्र आज से यानी 21 जुलाई से शुरू होने वाला है और यह 21 अगस्त तक चलेगा। हालांकि यह मानसून सत्र 12 अगस्त से 18 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस के प्रोग्राम के कारण स्थगित रहेगा। इस सत्र के लिए सरकार और विपक्ष, दोनों ही तैयार हैं। एक तरफ जहां इस मानसून सत्र में सरकार द्वारा कई अहम बिल पेश किए जा सकते हैं तो वहीं विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। विपक्ष की ओर से अहमदाबाद प्लेन हादसा, सीजफायर पर ट्रंप का दावा, पहलगाम आतंकी हमला, बिहार में SIR पर चर्चा, ऑपरेशन सिंदूर और विदेश नीति जैसे मुद्दों पर सवाल किए जा सकते हैं। कब होता है संसद में लंच टाइम?
संसद की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल और शून्यकाल भी होते हैं। प्रश्नकाल में किसी भी योजना या किसी मुद्दे पर बात करने के लिए समय दिया जाता है। संसद में 11 से 12 बजे के बीच प्रश्नकाल का समय रहता है। इसमें सांसद सवाल करते हैं, जिनके जवाब मंत्री को तुरंत या लिखित में देना होता है। वहीं 12 बजे के बाद संसद में शून्यकाल का समय शुरू होता है। शून्यकाल 12 बजे से शुरू होता है। इस दौरान सांसदों को सवाल पूछने से पहले किसी तरह की सूचना देने की जरूरत नहीं होती है। सांसद स्पीकर की मदद से अपना मुद्दा संसद में उठा सकते हैं। वहीं शून्यकाल के खत्म होते ही लंच टाइम होता है जो 2 बजे तक चलता है।

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू
संसद का मानसून सत्र आज से यानी 21 जुलाई से 2025 से शुरू होने जा रहा है। ये सत्र एक महीने यानी 21 अगस्त तक चलेगा। आपको बता दें कि मानसून सत्र पहले 12 अगस्त को खत्म होने वाला था। हालांकि, सरकार ने इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। बीच में 12 अगस्त से 18 अगस्त तक सत्र स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों के कारण स्थगित रहेगा। सत्र के दौरान कई अहम बिल पेश होने की उम्मीद है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल भी मानसून सत्र में कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं।

Hot this week

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...

रूपेश कुमार की संघर्ष से सफलता तक की कहानी

सोशल मीडिया के माध्यम से रूपेश छूना चाहते हैं...

Topics

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...

रूपेश कुमार की संघर्ष से सफलता तक की कहानी

सोशल मीडिया के माध्यम से रूपेश छूना चाहते हैं...

वाराणसी से लापता किशोर! परिवार बेहाल, तलाश में जुटी पुलिस

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के रामरायपुर अकेलवा गांव से...

सहकारी कर्मचारी संघ वऑपरेटर संघ ने किया जगदलपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

सहकारी कर्मचारी संघ वऑपरेटर संघ ने किया जगदलपुर में...

खाली प्लॉट में जम रहा कचरा, बदबू से त्रस्त रहवासी

स्कूल के सामने अव्यवस्था का अंबार, कब जागेगा प्रशासन दरभंगा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img