Thursday, July 31, 2025
16.9 C
London

इस कंपनी ने अपने IPO का प्राइस बैंड ₹85-90 प्रति शेयर किया तय, पैसे रखें तैयार, इस तारीख से लगा सकेंगे बोली

आईपीओ में 75% हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व है। इसके अलावा 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (एचएनआई) के लिए, 10% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है।अगर आपको भी ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड के आईपीओ का इंतजार है तो आपके लिए एक ताजा अपडेट है। कंपनी ने अपने आगामी ₹749.6 करोड़ के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए ₹85 से ₹90 प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी का मूल्यांकन इस मूल्य बैंड के ऊपरी सिरे पर ₹3,400 करोड़ से अधिक बैठता है। निवेशक इस आईपीओ में 24 जुलाई से 28 जुलाई तक बोली लगा सकेंगे। एंकर निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया 23 जुलाई को ही शुरू हो जाएगी।
IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू
खबर के मुताबिक, ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड का यह IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू है। इसका मतलब यह हुआ कि इसमें कोई भी प्रमोटर या निवेशक शेयर बिक्री नहीं कर रहा है । यह ओपन फॉर सेल नहीं है। इस आईपीओ से जुटाई राशि का इस्तेमाल ₹468.14 करोड़ कंपनी के कर्ज भुगतान के लिए, ₹107.52 करोड़ प्रमोटर कंपनी Brigade Enterprises Ltd (BEL) से अचल संपत्ति (भूमि का हिस्सा) खरीदने के लिए, शेष राशि का उपयोग अधिग्रहण, रणनीतिक पहलों और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा।

कंपनी का जान लीजिए
ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड, बेंगलुरु स्थित बिर्गेड इंटरप्राइजेज लिमिटेड की सहायक कंपनी है। इस कंपनी ने 2004 में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कदम रखा था और 2009 में पहला होटल ‘ग्रैंड मर्क्योर बैंगलोर’शुरू किया। मौजूदा समय में कंपनी के पास 9 ऑपरेशनल होटल्स का पोर्टफोलियो है, जो बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, मैसूर और GIFT सिटी (गुजरात) में स्थित हैं। इन होटलों में कुल 1,604 कमरे हैं और इन्हें Marriott, Accor और InterContinental Hotels Group (IHG) जैसी वैश्विक हॉस्पिटैलिटी कंपनियों द्वारा संचालित किया जाता है।

आईपीओ में अलॉटमेंट किसके लिए है रिजर्व
ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड के आईपीओ में 75% हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व है। इसके अलावा 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (एचएनआई) के लिए, 10% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है। ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग 31 जुलाई 2025 को स्टॉक एक्सचेंज पर होने की संभावना है। जेएम फाइनेंशियल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (बीआरएलएम) के रूप में काम कर रहे हैं।

Hot this week

धनंजय भाऊ चौधरी यांची अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी महाराष्ट्र प्रदेशच्या सरचिटणीस पदी निवड

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, महाराष्ट्र काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय हर्षवर्धन...

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

Topics

धनंजय भाऊ चौधरी यांची अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी महाराष्ट्र प्रदेशच्या सरचिटणीस पदी निवड

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, महाराष्ट्र काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय हर्षवर्धन...

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

पत्नी के अपहरण व जेवर चोरी का आरोप – नवाबगंज थाने में FIR दर्ज करने की मांग

नवाबगंज थाना क्षेत्र के बसौवा गांव निवासी शंकर पुत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img