Tuesday, August 5, 2025
18.8 C
London

51% के बंपर प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ ये IPO, 3 दिन में मिला था 100 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन

लिस्टिंग के दौरान कंपनी का मार्केट कैप 12,180.53 करोड़ रुपये रहा। बताते चलें कि आदित्य इंफोटेक का आईपीओ 29 जुलाई को खुला था और 31 जुलाई को बंद हुआ था।सीपी प्लस नाम से वीडियो सिक्यॉरिटी और सर्विलांस प्रॉडक्ट्स, सॉल्यूशन्स और सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी Aditya Infotech का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। मंगलवार को शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग शानदार रही और इसके शेयर अपने इश्यू प्राइस 675 रुपये से करीब 51 प्रतिशत की उछाल के साथ लिस्ट हुए। एनएसई पर कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 50.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1015 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए और फिर बाद में ये 52.73 प्रतिशत चढ़कर 1032 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। बीएसई पर इसने 50.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1018 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की और बाद में ये 53.34 प्रतिशत चढ़कर 1035.05 रुपये प्रति शेयर पर आ गया।

IPO को मिला था 100 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन
लिस्टिंग के दौरान कंपनी का मार्केट कैप 12,180.53 करोड़ रुपये रहा। बताते चलें कि आदित्य इंफोटेक का आईपीओ 29 जुलाई को खुला था और 31 जुलाई को बंद हुआ था। सीपी प्लस के नाम से सीसीटीवी कैमरे बनाने के लिए मशहूर इस कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का छप्परफाड़ समर्थन मिला था। आदित्य इंफोटेक के आईपीओ को कुल 100.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। QIB कैटेगरी के निवेशकों ने अपने कोटे (60,65,625 शेयर) की तुलना में इस आईपीओ के लिए सबसे ज्यादा 133.21 गुना सब्सक्राइब किया था। इसके अलावा, रिटेल निवेशकों ने भी इस आईपीओ के लिए 50.87 गुना सब्सक्राइब किया था।

कंपनी ने फिक्स किया था 640-675 रुपये का प्राइस बैंड
आदित्य इंफोटेक अपने इस आईपीओ के जरिए 1300.00 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसके लिए कुल 1,92,59,258 शेयर जारी किए गए थे। इस आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के 74,07,407 नए शेयर जारी किए गए हैं और 800.00 करोड़ रुपये के 1,18,51,851 शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए गए हैं। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत, 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 640-675 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया था। आदित्य इंफोटेक ने अपने कर्मचारियों को प्रत्येक शेयर पर 60 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया था।

Hot this week

राजा मुंडा RCMS में धन बेचने के लिए धन कार्ड करने के लिए किशन लोक का विद

सुंदर गार्ड जिला लाइनों पड़ा ब्लॉक का राजा मुंडा...

बिजनौर। अपना दल एस के जिला अध्यक्ष‌ शैलेंद्र चौधरी बिजनौर जिले में लगातार पार्टी।

बिजनौर। अपना दल एस के जिला अध्यक्ष‌ शैलेंद्र चौधरी...

राजवीर सिंह बने इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया परिषद के जिला अध्यक्ष

नजीबाबाद ग्राम आजमपुर मोहम्मद उर्फ खानपुर में आयोजित कार्यक्रम...

Topics

राजा मुंडा RCMS में धन बेचने के लिए धन कार्ड करने के लिए किशन लोक का विद

सुंदर गार्ड जिला लाइनों पड़ा ब्लॉक का राजा मुंडा...

राजवीर सिंह बने इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया परिषद के जिला अध्यक्ष

नजीबाबाद ग्राम आजमपुर मोहम्मद उर्फ खानपुर में आयोजित कार्यक्रम...

उत्तर महाराष्ट्र की सतपुड़ा जंगल सफारी में पाटिल की रही सहभागिता

जंगल सफारी रोजगार और इको-टूरिज्म के लिए मील का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img