मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान परिवहन विभाग ने शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में शिविर का आयोजन कर 122 छात्राओं का निःशुल्क ड्राईविंग लायसेंस बनाये
देवास जिला परिवहन अधिकारी देवास श्रीमती जया वसावा ने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अन्तर्गत परिवहन विभाग द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में छात्राओं के निःशुल्क ड्राईविंग लायसेंस बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से महाविद्यालय में अध्ययनरत 122 छात्राओं का निःशुल्क ड्राईविंग लायसेंस बनाये गये।
जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा ने ड्राईविंग लायसेंस के महत्व एवं इसकी आवश्यकता की विस्तार से जानकारी दी और छात्राओं को ड्राईविंग लायसेंस के लिए जागरूक किया। शिविर में परिवहन विभाग का स्टॉफ एवं महाविद्यालय का स्टॉफ उपस्थित था
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट