सीहोर,22 अक्टूबर,2024
बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के तहत 13 नवंबर को 363 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुगमता पूर्वक संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बुधनी में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इसके साथ ही निर्वाचन सामग्री वितरण की तैयारियां देखीं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि स्ट्रांग रूम के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग अधिकारी श्री डीएस तोमर तथा तहसीलदार श्री सौरभ वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ई खबर मीडिया के लिए राजकुमार की रिपोर्ट