मोरनी खंड की सगरेल नदी के सादु ढाबर डेरा क्षेत्र में डैम निर्माण को लेकर इलाका वासियों द्वारा विधायक शक्ति रानी शर्मा और राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा से अपील की गई थी। उनके प्रयासों के चलते आज जंगलात विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर सर्वे किया।
इस अवसर पर वन राजिक अधिकारी सुशील शर्मा, वन दरोगा राजेश कांगड़ा, वन गार्ड रविंद्र, और बीडीसी मेंबर बलदेव सिंह राणा सहित कई स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस डैम के निर्माण से क्षेत्र के गांवों जैसे डेरा, घड़यो, गग्याना, समलोग, गंदला, आमगवाही, टूहन आदि को लाभ मिलेगा। साथ ही भूमि कटाव को रोकने में भी यह डैम सहायक साबित होगा।
मोरनी : सगरेल नदी पर डैम निर्माण की मांग, विधायक शक्ति रानी शर्मा के प्रयास से सर्वे शुरू
अधिकारियों ने जानकारी दी कि सर्वेक्षण की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। इस कदम से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। इलाका वासियों ने विधायक शक्ति रानी शर्मा और सांसद कार्तिक शर्मा का दिल से आभार व्यक्त किया।
इस दौरान बलदेव सिंह राणा, ब्लॉक समिति सदस्य, सरपंच मनोज, दीनदयाल सिंह, कुलदीप राणा, दिनेश राणा, भीम सिंह, संदीप, राहुल राणा और रविंद्र सहित कई अन्य उपस्थित रहे।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट