Wednesday, July 30, 2025
22.9 C
London

PM मोदी भी फिल्म ’खिचड़ी’ के फैन:CM रहते थिएटर में देखी थी मूवी..इस बार उन्हें ट्रेलर भेजा गया; इस शो के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड

खिचड़ी-2 के साथ पारेख परिवार लगभग दो दशकों बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखने वाला है। इस बार एक नए फ्लेवर के साथ फिल्म की कहानी आपको गुदगुदाएगी। फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होने को तैयार है,

फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर जमनादास मजीठिया एक बार फिर हिमांशु का किरदार करते नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि PM मोदी भी इस फिल्म के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने पिछली बार फिल्म देखकर इसकी तारीफ भी थी। इस बार भी उन्हें फिल्म का ट्रेलर भेजा गया है। PM मोदी के ऑफिस की तरफ से कहा गया कि वो जल्द ही पूरी टीम के साथ एक मीटिंग करेंगे।

इसके अलावा खिचड़ी के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। यह पहला ऐसा शो है, जिसकी शुुरुआत स्टेज से हुई थी, फिर इस पर सीरियल बना। उसके बाद फिल्म और सीरीज बनी। अब फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज को तैयार है।

इस बार फिल्म देखने के बाद हंसने के अलावा रोना भी आ आएगा
फिल्म में एक बार फिर सुप्रिया पाठक हंसा के किरदार में नजर आएंगी। वहीं, राजीव मेहता प्रफुल और अंगद देसाई बाबूजी के रोल में दिखाई देंगे। वंदना पाठक जयश्री और कीर्ति कुल्हारी परमिंदर के रोल में दिखेंगी। जमनादास मजीठिया हिमांशु के किरदार में नजर आएंगे।

जमनादास मजीठिया ने कहा- सबको लगता है कि खिचड़ी को देखने के लिए दिमाग की जरूरत नहीं है। हालांकि ऐसा नहीं है, हमने फिल्म में हर तरीके की कॉमेडी दिखाई है। इसके अलावा आपको कई सारे इमोशनल सीन्स भी देखने को मिलेंगे। आप फिल्म देखने यह सोचकर जाएंगे कि इसमें हंसी बहुत आएगी, हालांकि जब फिल्म देखकर निकलेंगे तो आपको रोना भी आ सकता है।

PM मोदी (तत्कालीन गुजरात CM) ने थिएटर में जाकर देखी थी फिल्म, इस बार भी उन्हें ट्रेलर भेजा गया
PM मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने खिचड़ी का पहला पार्ट थिएटर में जाकर देखा था। उन्होंने फिल्म की काफी तारीफ भी थी। क्या इस बार PM मोदी उनकी फिल्म देखने आएंगे।

इसके जवाब में जमनादास मजीठिया ने कहा- PM मोदी के पीए से हमारी बात हुई है। जाहिर है कि दिवाली का वक्त चल रहा है, वो काफी ज्यादा बिजी हैं। उनके ऊपर पूरे देश की जिम्मेदारी है। हमने उन्हें फिल्म का ट्रेलर भेजा है। उनकी टीम ने कहा कि PM मोदी जल्द इस पर रिस्पॉन्स देंगे। हमारा दिल्ली जाने का कार्यक्रम भी तय है। सब कुछ सही रहा तो हम लोग उनसे जरूर मिलेंगे।

खिचड़ी’ के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
खिचड़ी के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस पर बात करते हुए जमनादास मजेठिया ने कहा- मैं आपके माध्यम से पाठकों को बताना चाहता हूं कि खिचड़ी के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। यह इकलौता ऐसा भारतीय शो है जिसकी शुरुआत एक स्टेज प्ले के तौर पर हुई थी।

इसके बाद सीरियल बना। सीरियल के बाद फिल्म बनी। फिल्म के बाद एक वेब सीरीज बनी। अब दोबारा एक फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म में आपको टॉप लेवल का VFX भी दिखाई देगा। इस बार आपको एडवेंचर कॉमेडी देखने को मिलेगी।

सुप्रिया पाठक ने कहा- पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी तो हंस कर लोट-पोट हो गई
फेमस कैरेक्टर हंसा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक ने कहा- जब मैंने पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं हंस कर लोट-पोट हो गई। मैंने उसी वक्त सोच लिया कि जब मुझे इतनी हंसी आ रही है तो ऑडियंस का क्या हाल होगा। यही सोच कर मैंने फिल्म के लिए हां बोल दिया।

शूटिंग खत्म होने पर सारे एक्टर्स हुए थे दुखी
शूटिंग के दौरान सेट पर माहौल कैसा था, इसका जवाब देते हुए प्रफुल यानी राजीव मेहता ने कहा- जब फिल्म की शूटिंग खत्म हुई तो हम काफी दुखी हो गए। हम सोचते थे कि अब कल से क्या करेंगे। सभी एक्टर्स अपने हिसाब से डायलॉग्स बोलते थे। जरूरी नहीं था कि सिर्फ स्क्रिप्ट को देख कर चला जाए। सब अपने हिसाब से एक्टिंग करते थे, शायद यही फिल्म की खासियत भी है।

बाबूजी यानी अंगद देसाई ने कहा कि जैसे वो फिल्म में सबको संभालते थे, ठीक वैसे ही सेट पर भी सबकी देखभाल करते थे, हालांकि तभी हंसा यानी सुप्रिया पाठक ने कहा कि बाबूजी हम लोगों को नहीं संभालते थे बल्कि हम सभी मिलकर बाबूजी को संभाला करते थे।

Hot this week

धनंजय भाऊ चौधरी यांची अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी महाराष्ट्र प्रदेशच्या सरचिटणीस पदी निवड

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, महाराष्ट्र काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय हर्षवर्धन...

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

Topics

धनंजय भाऊ चौधरी यांची अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी महाराष्ट्र प्रदेशच्या सरचिटणीस पदी निवड

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, महाराष्ट्र काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय हर्षवर्धन...

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

पत्नी के अपहरण व जेवर चोरी का आरोप – नवाबगंज थाने में FIR दर्ज करने की मांग

नवाबगंज थाना क्षेत्र के बसौवा गांव निवासी शंकर पुत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img