Thursday, July 3, 2025
11.5 C
London

गोवा में शादी के बाद मुंबई में देंगे ग्रैंड रिसेप्शन देंगे रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी

रकुल प्रीत सिंह 21 फरवरी को गोवा में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड, एक्टर-फिल्म मेकर जैकी भगनानी से शादी करने वाली हैं. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कपल गोवा में शादी के बाद मुंबई में एक रिसेप्शन रखेगा जिसमें बॉलीवुड के दिग्गजों के आने की उम्मीद है. रकुल प्रीत सिंह अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जो कि 19 फरवरी और 21 फरवरी, 2024 को गोवा में होगी

रकुल-जैकी की शादी में करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स शामिल होंगे. प्राइवेट सेरेमनी के बाद रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन आयोजित करने का प्लान बनाया है. यह रिसेप्शन 22 जनवरी के बाद होने वाला है, जिसमें कई बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के सितारों के शामिल होने की उम्मीद है. रकुल और जैकी पहले देश से बाहर शादी करने वाले थे, लेकिन मालदीव मामले के बाद मोदी सरकार के आव्हान पर वे अब अपने ही देश में शादी का कार्यक्रम रखेंगे.

यह रिसेप्शन एक शानदार सेरेमनी होने वाला है, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज लोग एक साथ आएंगे. रिसेप्शन के लिए चुना गया स्थान मुंबई के हाई प्रोफाइल वेन्यू में से एक हैं. गेस्ट लिस्ट में करीबी दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री की नामी लोग शामिल हैं. सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करण जौहर, अनिल कपूर, अरशद वारसी, पृथ्वीराज सुकुमारन, नागा चैतन्य, आयुष्मान खुराना, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, करिश्मा कपूर, अल्लू अर्जुन, राम चरण, महेश बाबू जैसे कलाकार शामिल हो सकते हैं.

Hot this week

Topics

कैंसर रोगियों के लिए रेडियो थैरेपी की सुविधा मिलेग

आगर रोड पर बन रही प्रदेश की पहली मेडिसिटी...

उज्जैन शहर के ट्रैफिक सिग्नल बंद

शहर के मुख्य चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल पिछले कुछ...

पत्नी की सड़क हादसे में मौत, मुआवज़ा दिलाने का झांसा देकर जमादार ने खा लिए 14 लाख – पीड़ित मजदूर की प्रशासन से गुहार

पंचकूला/बुलंदशहर: असगरपुर, तहसील बुर्जा, जिला बुलंदशहर निवासी सलीम पुत्र नौशाद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img