Saturday, November 1, 2025
15.4 C
London

जमीन पर सोए, बिना ब्रेक हर दिन 22 घंटे किया काम, ‘पवित्र रिश्ता’ एक्टर संघर्ष के दिन याद कर हुए भावुक

टेलीविजन में 25 से ज्यादा सालों का अनुभव रखने वाले हितेन तेजवानी ने अपनी चुनौतियों के बारे में खुलासा किया। उन्होंने 22 घंटे की कड़ी मेहनत, आर्थिक तंगी और अपने स्वस्थ को लेकर खुलकर बात की।मनोरंजन जगत खासकर टेलीविजन में काम करना अक्सर ग्लैमरस माना जाता है, लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी बहुत चुनौतीपूर्ण होती है। एक्टर हितेन तेजवानी, जिन्होंने इस इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा काम किया हैं। उन्होंने हाल ही में बताया कि उनका सफर कितना चुनौतीपूर्ण रहा है। सिद्धार्थ कन्नन के साथ उनके पॉडकास्ट पर खुलकर बात करते हुए हितेन ने अपने घंटों काम करने, शुरुआती सालों में आर्थिक तंगी और अपने परिवार व सहकर्मियों के साथ शेड्यूल मैच करना कितना मुश्किल था। इस बारे में खुलकर बात की।

22 घंटे काम करता था ये टीवी एक्टर
टेलीविजन में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए, हितेन ने कहा कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से ही बहुत परिश्रम किया है। उन्होंने याद करते हुए कहा, ‘मैंने इस इंडस्ट्री का हिस्सा रहते हुए 25 सालों में बहुत मेहनत की है। जब मैंने काम करना शुरू किया तो मैं घर सिर्फ फ्रेश होने के लिए ही जाता था। मैंने कई ड्राइवर रखे और वे सभी भाग गए क्योंकि वे मेरे काम के घंटे नहीं संभाल सकते थे। मैं खुद गाड़ी चलाता था और गाड़ी चलाते समय मुझे बार-बार झपकी आ जाती थी। एक दिन तो मेरी कार डिवाइडर से टकरा भी गई, लेकिन भगवान की कृपा से कुछ नहीं हुआ।’

आर्थिक तंगी पर छलका एक्टर का दर्द
हितेन ने अपने शुरुआती सालों में आई आर्थिक तंगी के बारे में भी बताया। मुख्य भूमिकाएं निभाने के बावजूद, उनकी तनख्वाह ज्यादा नहीं थी। उन्होंने बताया, ‘मुझे सुकन्या के लिए 1000 रुपये प्रतिदिन मिलते थे और हम महीने में 12 दिन शूटिंग करते थे। इसी तरह, कुटुम्ब में काम करते समय मैंने ज्यादा डिमांड नहीं की और मुख्य किरदार होने के बावजूद, मेरी फीस ज्यादा नहीं बढ़ी।’ उन्हें वो पल भी याद आया जब उन्हें पहली बार एक बड़ा चेक मिला था, जो उनके साथ आज भी है। उन्होंने कहा, ‘मैंने 30 दिनों तक 30 तरह की शिफ्ट कीं और मुझे याद है कि मैं खुद चेक लेने गया था। चेक 1 लाख रुपये का था और मुझे बहुत खुशी हुई। मैंने सोचा कि अगर मैं कोई नौकरी करता तो मेरे काम के घंटे आसान होते, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि मुझे उस मुकाम तक पहुंचने के लिए कितना इंतजार करना पड़ता।’

जमीन पर सोकर कटी रात
डबल शिफ्ट की अवधारणा को समझाते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारा शेड्यूल हमेशा सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक का होता था, लेकिन यह हमेशा सुबह 5 बजे तक चलता था और फिर हमारी अगली शिफ्ट कभी-कभी सुबह 7 बजे शुरू होती थी। इसलिए, मैं 22 घंटे काम करता था। कुछ क्रू मेंबर्स जानबूझकर लाइटें बंद कर देते थे ताकि मैं थोड़ी नींद ले सकूं और मैं वहीं सेट के फर्श पर सो जाता था।’

Hot this week

Topics

हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक स्टेशन वाले बाबा का लंगर 30 अक्टूबर को

बबीना (झांसी)। हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक स्टेशन वाले बाबा की...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img