नई दिल्ली, मई 2025: कोका-कोला इंडिया ने नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के साथ मिलकर एक खास साझेदारी की घोषणा की है। यह ऐलान दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में हुए एनआरएआई फूड डिलीवरी समिट 2025 के दौरान किया गया। इस मौके पर कोका-कोला ने अपने फूडमार्क्स 2.0 प्रोग्राम को भी लॉन्च किया। फूडमार्क्स 2.0 भारत के मशहूर और यादगार खाने के स्थानों को सम्मानित करने की एक खास पहल है। इसमें देश भर के वो रेस्टोरेंट और खाने की जगहें शामिल हैं, जो अपने स्वादिष्ट खाने और शानदार माहौल के लिए जानी जाती हैं। यहां स्वादिष्ट खाना, अच्छा माहौल और ठंडी कोका-कोला मिलकर हर पल को और खास बनाते हैं।