मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना अभियान के तहत देवास पीपलरावां के आसपास के क्षेत्र में ग्राम धंधेड़ा में कुल 59 योजनाओं की जानकारी ग्रामीण जनों को दी गई । इसी के अंतर्गत अन्य ग्रामों मे भी मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्राम जोलाई, निपानिया हुर हुर, घटिया कला, पीर पाडल्या आदि क्षैत्र के ग्राम पंचायत में शिविर लगाया जा रहा है बुधवार को गाम धंधेड़ा में शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें ग्रामीण विकास अधिकारी, राजस्व विभाग, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग आदि अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे शिविर में अन्य योजनाओ संबंधी पशुपालन के तीन आवेदन प्राप्त हुए । सरपंच सहित पंचायत कर्मी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे ।
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट