Monday, December 23, 2024
19.5 C
Bhopal

क्रुणाल पांड्या ने मचाया कोहराम, टूटा बड़ा रिकॉर्ड, बड़ौदा ने पार किया 400 रनों का आंकड़ा

विजय हजारे ट्रॉफी 2024 में कमाल हो गया है. बड़ौदा ने पहले बैटिंग करते हुए 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इस दौरान कप्तान क्रुणाल पांड्या ने विस्फोटक बैटिंग की. उन्होंने नाबाद 80 रन बनाए. क्रुणाल की इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. उनके साथ-साथ निनाद अश्विनकुमार ने भी कमाल दिखाया. उन्होंने शतक जड़ दिया है. पार्थ कोहली और विष्णु सोलंकी ने भी अहम भूमिका निभाई है.

दरअसल बड़ौदा की टीम केरल के खिलाफ पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी. उसने इस दौरान 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 403 रन बनाए. इस दौरान क्रुणाल नंबर चार पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 80 रन बनाए. क्रुणाल ने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. उनकी विस्फोटक पारी ने बड़ौदा को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया.

बड़ौदा के लिए निनाद का विस्फोटक शतक –

बड़ौदा के लिए निनाद और शाश्वत रावत ओपनिंग करने आए. इस दौरान निनाद ने 99 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन बनाए. निनाद ने 19 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके साथ विष्णु सोलंकी ने भी दमदार पारी खेली. उन्होंने 46 रनों का योगदान दिया. पार्थ कोहली ने 72 रनों का योगदान दिया. भानू पुनिया ने नाबाद 37 रन बनाए. उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाए. इस तरह बड़ौदा ने 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 403 रन बनाए.

क्रुणाल ने तोड़ा रनों का रिकॉर्ड –

क्रुणाल पांड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने अब तक खेले 44 मैचों में 1613 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. पृथ्वी शॉ क्रुणाल से पीछे हैं. उन्होंने मुंबई के लिए 1609 रन बनाए हैं. जबकि जलज सक्सेना ने 1567 रन बनाए हैं. क्रुणाल ओवल ऑल लिस्ट में 89वीं रैंकिंग पर हैं.

Hot this week

पर्यावरण संरक्षण और जैविक खाद को बढ़ावा देने यूथ एवं इको क्लब को दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 23 दिसम्बर 2024/ पर्यावरण संरक्षण, जैविक...

जिला बिजनौर नजीबाबाद लॉयर्स एसोसिएशन तत्वाधान में एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया

नजीबाबाद। डिस्ट्रिक्ट बिजनौर लॉयर्स एसोसिएशन नजीबाबाद के तत्वाधान में...

महतारी वंदन की राशि का उपयोग सब्जी-बाड़ी में लगाकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही है ईश्वरी मरकार

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 23 दिसम्बर 2024/ पेण्ड्रा विकासखण्ड के...

Topics

जिला बिजनौर नजीबाबाद लॉयर्स एसोसिएशन तत्वाधान में एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया

नजीबाबाद। डिस्ट्रिक्ट बिजनौर लॉयर्स एसोसिएशन नजीबाबाद के तत्वाधान में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img