मरवाही वन मंडल के अंतर्गत मरवाही वन परिक्षेत्र के घुसरिया बीट में दो हाथियों के विचरण की सूचना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। वर्तमान में ये हाथी कक्ष क्रमांक 2051 में विचरण कर रहे हैं। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई है।
मकान और फसलों को भारी नुकसान
हाथियों के इस विचरण के कारण अब तक तीन मकानों और तीन फसलों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, राहत की बात यह है कि किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। वन विभाग ने इस स्थिति को नियंत्रण में बताया है, लेकिन सतर्कता बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया है।
हाथियों का आगमन और संभावित दिशा
वन विभाग के अनुसार, यह झुंड पसान परिक्षेत्र से आया है। अनुमान है कि यह झुंड ऐंठी, सिवनी, पंडरी और सचराटोला जैसे इलाकों की ओर बढ़ सकता है। इन संभावित क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को पहले से ही आगाह कर दिया गया है।
वन विभाग की सतत निगरानी
परिसर रक्षक सतेंद्र शर्मा और उनकी टीम लगातार हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं। टीम ने हाथियों के मूवमेंट की जानकारी जुटाने के साथ ही ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी है। वन विभाग ने लोगों को हाथियों से पर्याप्त दूरी बनाए रखने, अफवाहों से बचने और किसी भी आपात स्थिति में वन विभाग से संपर्क करने की अपील की है।
ग्रामीणों से वन विभाग की अपील
मरवाही वन मंडल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ग्रामीण अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और हाथियों के नजदीक जाने से बचें। विभाग द्वारा हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है, और वन कर्मी क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं।
हाथियों के कारण उपजे इस संकट में वन विभाग और स्थानीय प्रशासन मिलकर स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश कर रहे हैं। ग्रामीणों से संयम बनाए रखने और विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
ई खबर मीडिया के लिए सूरज कुमार की रिपोर्ट