नई दिल्ली, 14 मई 2025:- दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर डाबास गांव से एक 32 वर्षीय महिला रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है। महिला की पहचान रीना के रूप में हुई है, जो अपने पति सुरेंद्र और चार बेटियों के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि रीना 12 मई को दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच अपनी डेढ़ साल की बेटी पार्वती को लेकर घर से निकली और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला।
चौंकाने वाली बात यह है कि परिजनों ने ठेकेदार रजनीश नामक व्यक्ति पर संदेह जताया है, जो नांगलोई क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोप है कि रीना, रजनेश के साथ फरार हो गई है। सुरेंद्र ने थाना प्रेम नगर में पहुंचकर इस बाबत सूचना दी और बताया कि उसने अपनी पत्नी को हरसंभव तरीके से ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
रीना के मोबाइल नंबर 7836952607 पर लगातार कॉल करने की कोशिश की गई, लेकिन मोबाइल बंद मिला। गुमशुदा महिला की उम्र लगभग 32 वर्ष है, रंग सांवला, शरीर पतला, कद 5 फीट 4 इंच है। वह हरे रंग की साड़ी और चप्पल पहने हुए थी।
महिला के पति सुरेंद्र ने बताया कि उनकी चार बेटियाँ हैं – जिनमें से एक 11 वर्ष, दूसरी 10 वर्ष, तीसरी 5 वर्ष और सबसे छोटी डेढ़ वर्ष की पार्वती है, जिसे रीना अपने साथ ले गई है। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है और बच्चों की देखभाल को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और ASI भूपेंद्र सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चर्चाओं का माहौल है, वहीं परिजन महिला और बच्ची की सकुशल वापसी की उम्मीद में दर-दर भटक रहे हैं।
पति ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को रीना या ठेकेदार रजनीश के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत प्रेम नगर थाना या 89329 06129 संपर्क करें।
स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट