जलगांव, महाराष्ट्र – 7 मार्च 2025
ईखबर मीडिया ने जलगांव जिले के बशीर परमान तडवी को स्थानीय संवाददाता (रिपोर्टर) के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति उनके पत्रकारिता में रुचि और सामाजिक मुद्दों की गहरी समझ को देखते हुए की गई है।
बशीर परमान तडवी, जो कि जलगांव जिले के यावल तालुका के वडरी खुर्द गांव के निवासी हैं, ने एसएससी तक की शिक्षा प्राप्त की है। ईखबर मीडिया में रिपोर्टर के रूप में उनकी भूमिका जलगांव जिले के महत्वपूर्ण समाचारों को उजागर करने और स्थानीय जनता की आवाज को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने की होगी।
उनकी नियुक्ति से जलगांव जिले की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक गतिविधियों को कवर करने में मजबूती मिलेगी। बशीर परमान तडवी की मेहनत और ईमानदारी को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि वे निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करेंगे, जिससे ईखबर मीडिया के माध्यम से जिले की खबरें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकें।
उनका ईमेल bashirtadvi14486@gmail.com है और संपर्क नंबर 9823744881 है। उनके समर्पण और पत्रकारिता में रुचि को देखते हुए ईखबर मीडिया को उन पर पूरा भरोसा है कि वे अपने कार्य को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।
ईखबर मीडिया परिवार की ओर से बशीर परमान तडवी को इस नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं!
#JalgaonNewsReporter #EkhbarMedia #BashirParmanTadavi #LocalJournalist #MaharashtraNews #BreakingNews #Journalism #NewsReporter #MediaCoverage #EkhbarReporter #JalgaonUpdates #PressReporter #NewsMedia #ReporterAppointment #EkhbarNews