Sunday, October 26, 2025
4.6 C
London

परसा की बेटी पिंकी कुमारी बनी कांस्टेबल, परिवार और गांव में खुशी की लहर

सारण जिले के परसा प्रखंड स्थित जामीनपुर गांव की बेटी पिंकी कुमारी, जिनका जन्म 16 दिसंबर 2001 को हुआ था, का चयन बिहार पुलिस कांस्टेबल पद के लिए हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे परिवार, गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

पिंकी आत्मजा (पुत्री) श्री सीताराम राय की हैं। उन्होंने कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। पिंकी की मां मीरा देवी उन्हें इस सफलता के लिए प्रेरणा मानती हैं।

परिवार में हर सदस्य ने पिंकी का हौसला बढ़ाया। बड़े भाई टिंकू कुमार राय और छोटे भाई सनोज कुमार ने पढ़ाई में उनका भरपूर सहयोग किया। चाचा पंकज कुमार राय और फूफा अजय राज (डिगरामपुर), रमेश राय (अकीलपुर) का मार्गदर्शन हमेशा साथ रहा और वह इस सिलेक्शन से बहुत खुश है।

बहनों में गुड़िया कुमारी (बलुआ), शिल्पा कुमारी (चकिया) अपने पिंकी के सिलेक्शन पर शुभकामनाएं दी है

भाभी रूबी देवी और भैया गोरेलाल ने भी पिंकी के इस सिलेक्शन की तारीफ करते हुए शुभकामनाएं और बधाई दी है।

पिंकी की इस उपलब्धि से उनके जीजा हरेराम (बलुआ), रंजीत राय (चकिया), राजेश राय (डोरीगंज), मामा नींदू राय (जिनकाबाद) समेत सभी रिश्तेदार बेहद गौरवान्वित हैं।

परिवार और गांव के लोगों का कहना है कि पिंकी ने गांव और जिले का नाम रोशन किया है। यह सफलता न सिर्फ उनके लिए, बल्कि उन तमाम लड़कियों के लिए प्रेरणा है, जो आगे बढ़ना चाहती हैं।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

Hot this week

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...

Topics

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...

रूपेश कुमार की संघर्ष से सफलता तक की कहानी

सोशल मीडिया के माध्यम से रूपेश छूना चाहते हैं...

वाराणसी से लापता किशोर! परिवार बेहाल, तलाश में जुटी पुलिस

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के रामरायपुर अकेलवा गांव से...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img