Monday, August 4, 2025
17.7 C
London

पुलिस में चयनित होकर गांव का नाम रोशन किया पिंकी ने, परिजनों व ग्रामीणों में खुशी की लहर

सारण जिले :- के परसा प्रखंड अंतर्गत जामीनपुर गांव की बेटी पिंकी कुमारी, पिता सीताराम राय की बेटी, ने बिहार पुलिस कांस्टेबल के पद पर चयनित होकर न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है। पिंकी की इस उपलब्धि से गांव में उत्सव जैसा माहौल है। परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

पिंकी की मां मीरा देवी ने बताया कि बेटी ने कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने इसे अपने लिए गर्व का क्षण बताया। बड़े भाई टिंकू कुमार राय और छोटे भाई सनोज कुमार ने बताया कि पिंकी बचपन से ही मेहनती और अनुशासित रही है। वहीं चाचा पंकज कुमार राय ने बताया कि पिंकी ने पूरे परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

बहनों गुड़िया कुमारी (बलुआ), शिल्पा कुमारी (चकिया) और पिंकी कुमारी ने भी अपनी खुशी जताई। वहीं मामा नींदू राय (जिनकाबाद), फूफा अजय राज (डिगरामपुर) और रमेश राय (अकीलपुर) ने भी बधाई दी। जीजा हरेराम (बलुआ), रंजीत राय (चकिया), और राजेश राय (डोरीगंज) ने पिंकी की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस किया।

ननद के इस सिलेक्शन पर भाभी रूबी देवी और भाई गोरेलाल बहुत खुश है।

ग्रामीणों ने कहा कि जहां आज की कई लड़कियां सोशल मीडिया और मौज-मस्ती में समय बर्बाद करती हैं, वहीं पिंकी ने मेहनत से पुलिस विभाग में चयनित होकर एक मिसाल कायम की है। गांव के युवाओं के लिए वह प्रेरणा बन गई है।

पिंकी की जन्म तिथि 16 दिसंबर 2001 है, और जामीनपुर, परसा, सारण, बिहार से है।

पिंकी की सफलता पर गांव के बुजुर्गों और युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। सभी ने कहा कि यह केवल एक लड़की की नहीं, बल्कि पूरे गांव की जीत है।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img